
रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी थाना पुलिस ने गुम नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शुक्ला द्वारा गुम हो रहे नाबालिकों की दस्तयाबी हेतु अभियान के अंतर्गत निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए नाबालिक बालिका को बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार फरियादिया ने रेहटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 13 मार्च 24 को उसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 साल 8 माह कहीं लापता हो गई। शिकायत पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 136/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम लगातार अपहर्ता की तलाश कर रही थी। इस दौरान उनि भावना यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान सायबर सेल सीहोर की मदद से बुधनी से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिवारजनों को सुपुर्द किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि भावना यादव, सतीश रणवीर, हरि सिंह, रविन्द्र जाट, अभिषेक, विकास नागर, निकिता की सराहनीय भूमिका रही।