रेहटी पुलिस ने किया दो नाबालिगों को बरामद, भैरूंदा पुलिस ने किया चोर गिरोह का खुलासा

- भैरूंदा कृषि उपज मंडी में भी हो रही लगातार चोरियां

सीहोर। जिले की रेहटी थाना पुलिस ने जहां दो नाबालिगों को बरामद करके उनके परिजनों के सुपुर्द किया है तो वहीं भैरूंदा थाना पुलिस ने दुकानों के ताले चटकाकर चोरी करने वाले चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 1 लाख 50 हजार का मशरूका भी जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार रेहटी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में गुम हुए नाबालिग बालक एवं बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में गुमशुदा नाबालिगों की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए निर्देश, एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। फरियादी ने रेहटी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष 11 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया। थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 453/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। इसी तरह एक अन्य मामले में फरियादी के नाबालिग पुत्र उम्र 15 वर्ष के गुम होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 454/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेशसिंह धुर्वे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा सक्रिय विवेचना एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दोनों नाबालिगों को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि महेशसिंह धुर्वे, उनि दीपक सर्राटी, उनि भावना यादव, फूलसिंह, अशोक कीर, मनीषा, निकिता की सराहनीय भूमिका रही।
भैरूंदा में दुकान का ताला तोड़कर करते थे चोरी, चढ़े पुलिस के हत्थे
फरियादी रामदिन जायसवाल पिता मांगीलाल जायसवाल उम्र 44 साल निवासी सिंहपुर थाना भैरुंदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22 जुलाई 25 को रात्रि में करीब 10 बजे के बाद अज्ञात चोरों द्वारा उनकी किराना दुकान के गेट का ताला तोड़कर दुकान में रखे तेल कुप्पे, चाय के पैकेट, कच्ची सुपारी, राजश्री के पैकेट, कमला पसंद सहित कई अन्य सामान एवं गल्ले में रखी 15 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन, एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए एवं साइबर सेल सीहोर से तकनीकी सहायता ली गई। आरोपियों को चिन्हित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 20 अगस्त 25 को संदेही गोलू उर्फ हेमंत मीणा पिता रमेश मीणा उम्र 25 साल, अजय पिता रमेश मीणा उम्र 24 साल, राहुल मीणा पिता मानसिंह मीणा उम्र 28 साल निवासीगण कनेरिया थाना इछावर जिला सीहोर को लाड़कुई से हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। इस पर तीनों ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए किराना सामान, नगदी एवं घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन कुल कीमत करीबन एक लाख 50 हजार रुपए का मशरूका जप्त किया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे उन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए गए।
दिन में करते थे रैकी, रात में चोरी-
आरोपी दिन के समय में रैकी कर सूनी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। तीनों आरोपियों में से हेमंत उर्फ गोलू एवं राहुल मीणा दुकान का ताला तोड़कर दुकान में अंदर घुसे थे एवं आरोपी अजय बाहर निगरानी रख रहा था। आरोपियों द्वारा चोरी का सामान आपस में बांट लिया था। आरोपी राहुल किराना दुकान चलाता है, जिसके द्वारा ज्यादातर सामग्री अपने पास रखी गई। इस कार्रवाई में सउनि सुंदरलाल सरयाम, दिनेश जाट, प्रकाश नर्रे, आनंद गुर्जर, बसंत मीणा, विश्वास सीराम, रविन्द्र मेहर एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।
मंडी में भी हो रही लगातार चोरियां-
इधर भैरूंदा कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की दुकानों से भी लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। हर दिन चोर पुलिस को चकमा देकर मंडी में व्यापारियों की दुकानों से चोरी कर रहे हैं। पुलिस को इसके साक्ष्य भी सौंपे गए हैं, लेकिन पुलिस अब तक इन चोरों के पास नहीं पहुंच सकी है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों लगातार हर दिन चोरी की घटनाएं मंडी में हुई। इसके कारण व्यापारियों में भी डर है और वे अपना अनाज सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर है, ताकि चोरी होने से बचाया जा सके। दरअसल मंडी में व्यापारियों द्वारा अनाज खरीदकर उनके शेड में रखा जाता है। कई बार ज्यादा अनाज होने पर बाहर भी रखते हैं। अब चोर लगातार व्यापारियों की दुकानों से उनका अनाज चोरी कर रहे हैं। ऐसे में भैरूंदा पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Exit mobile version