रेहटी पुलिस ने किया 24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, कलयुगी बेटा ही निकला मां का हत्यारा
गुम नाबालिक बालिका को भी किया बरामद
Sumit Sharma
रेहटी। रेहटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर महिला के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। महिला की हत्या उसके कलयुगी बेटे ने ही की थी। इधर रेहटी पुलिस ने नाबालिग बालिका को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
हत्या का खुलासा करते हुए एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर ने बताया कि रेहटी थाने में फरियादी भगवान सिंह साहू ने 21 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी सुनीता बाई रेहटी स्थित मंडलोई कॉलोनी के उसके घर में मृत अवस्था में पाई गई है। इसके बाद रेहटी थाना पुलिस द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई। इस मामले में एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस मामले में पुलिस टीम ने हर पहलू की गंभीरता से जांच की एवं 24 घंटे में ही अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि महिला सुनीता बाई को उसके बेटे महेंद्र साहू पिता भगवान सिंह साहू उम्र 45 वर्ष ने ही मारा। महिला के चाल-चलन से परेशान था आरोपी- पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक महेंद्र साहू अपनी मां के चाल-चलन से परेशान था। उसकी मां दिगवाड़ से रोजाना रेहटी आना-जाना करती थी। वह कई बार अपनी मां को इसके लिए मना कर चुका था, लेकिन उसकी मां मानने को तैयार नहीं थी। मां की हठधर्मिता से परेशान होकर महेंद्र साहू ने अपनी मां को मारने की योजना बनाई। गत दिवस आरोपी महेंद्र साहू ने रेहटी स्थित मंडलोई कॉलोनी निवास में महिला सुनीता बाई को मौका देखकर पीछे से धारदार हथियार से बार करके उसकी हत्या कर दी। जब महिला सुनीता बाई अपने गांव दिगवाड़ नहीं पहुंची तो उसके पति भगवान सिंह साहू ने फोन लगाया। फोन भी रिसीव नहीं हुआ तो वह उसे खोजते हुए रेहटी स्थित उसके घर पर पहुंचा। यहां पर घर का दरवाजा खुला हुआ था और उसकी पत्नी सुनीता बाई अंदर मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली। इस घटना के बाद उसने रेहटी थाने में सूचना दी और फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। अहमदाबाद भागने की फिराक में था आरोपी-
अपनी मां को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी महेंद्र साहू अहमदाबाद भागने की जुगाड़ में था, लेकिन रेहटी पुलिस टीम ने आरोपी को भैरूंदा बस स्टैंड से पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने सब कुछ कबूल लिया। आरोपी महेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह उसकी मां के चाल-चलन से परेशान था। आए दिन इस बात को लेकर उनके बीच में झगड़ा भी होता था। इनकी रही सराहनीय भूमिका-
अंधे कत्ल का 24 घंटे में खुलासा करने में रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे, एसआई नंदराम अहिरवार, एसआई दीपक सर्राठी, एएसआई बीएस सिकरवार, जीवन सिंह कीर, चंदर सिंह कीर, सुमेर सिंह, अभिषेक यादव, विजय यादव, सुबोध सिंह, रामू उइके, प्रवीण, विकास नागर, रामप्रसाद, रामकुमार शर्मा सभी थाना रेहटी के साथ में योगेश थाना भैरूंदा एवं विकास सायबर सेल सीहोर की अहम भूमिका रही। नाबालिक बालिका को भी किया बरामद- रेहटी थाना पुलिस टीम ने नाबालिक बालिका को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले में गुम हो रहे नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिए गए निर्देशों के तहत एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशाक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित करके कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस मामले में फरियादी अमन धुर्वे निवासी भैसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 3 फरवरी 2024 को उसकी नाबालिक बहन उम्र 17 वर्ष 5 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगाकर ले गया है। इस रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 62/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकरण में गठित टीम ने विवेचना के दौरान तकनीकी सहायता के आधार पर हरदा रोड हंडिया से आरोपी बलराम पिता जगदीश निवासी मौला जिला देवास के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि श्यामलाल वर्मा, अभिषेक यादव, सुबोध सिंह, आंचलसिह, रामूलाल उइके, विकाश सायबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।