Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

रेहटी पुलिस ने 24 घंटे में हत्या सहित धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी का किया खुलासा, आरोपी भी गिरफ्तार

पुलिस ने 10 लाख का मशरुका बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीहोर। रेहटी थाना पुलिस ने वर्ष 2026 की शुरुआत में ही दो बड़े मामलों का खुलासा करने में सफलता पाई है। पुलिस टीम ने जहां एक हत्या के मामले में 24 घंटे में खुलासा करके आरोपी को गिरफ्तार किया है, तो वहीं एक अन्य चोरी की घटना में धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 लाख रुपए का मशरूका भी जप्त किया गया है।
इन दोनों मामलों का खुलासा करते हुए एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि 3 जनवरी 2026 को फरियादी कमलेश पिता नब्बूलाल करोंची जाति गौंड उम्र 35 साल निवासी ग्राम ढाबा थाना रेहटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 जनवरी 2026 को शाम करीब 6.30 बजे उसके भाई रोहित करोंची पिता नब्बूलाल करोंची जाति गौंड निवासी ग्राम ढाबा की राहुल उईके निवासी तजपुरा ने सर में पत्थर से जान लेवा हमला कर हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर रेहटी थाने में अपराध क्र.12/2026 धारा 103(1)बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। प्रकरण में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राहुल उइके चकल्दी में देखा गया है। उनि महेश सिंह धुर्वे हमराह स्टाफ के साथ ग्राम चकल्दी पहुंचे। हमराह स्टाफ की मदद से आरोपी को पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल उईके पिता भागचंद उइके उम्र 31 साल निवासी ग्राम तजपुरा थाना रेहटी जिला सीहोर का होना बताया। घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया ग्राम ढाबा के रोहित करोंची से दिनांक दिनांक 2 जनवरी 26 को गंदी-गंदी गाली देने की बात पर से ग्राम ढाबा के पास जंगल में वहीं पास में पड़े पत्थर से सिर व मुंह में मारकर हत्या कर दी थी। फिर वहां से भाग गया और खून से लगे कपड़े मेरे साथी मिथुन बारिवा के साथ मिलकर मरियाडो के जंगल में जला दिए। इसके बाद आरोपी राहुल उइके को गिरफ्तार कर बताए स्थान मरियाडो के जंगल में से जले हुए जैकेट के बटन एवं घटना स्थल से पत्थर को संमक्ष पंचान के विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। साथ आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि नंदराम अहिरवार, उनि महेशसिंह धुर्वे, दीपक सेन, योगेश कटारे, रामकुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र जाट, विकास नागर, वीरेन्द्र अहिरवार एवं ग्राम रक्षा समिति नीतेश रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
ट्रैक्टर-ट्राली सहित धान भी की जप्त –
इधर वेयर हाउस के सामने से धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को आरोपियों ने पहले चोरी किया और अब धान बेचने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही रेहटी थाना पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित धान भी जप्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपी आसपास ही मजदूरी का काम करते थे। उन्होंने मौका देखकर ट्रैक्टर-ट्राली की चोरी कर ली। चोरी का खुलासा करते हुए एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा और थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे ने बताया कि फरियादी सुदामा प्रसाद पिता हरिराम चौहान जाति खाती उम्र 38 साल निवासी वार्ड 14 रेहटी थाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हिमानी वेयर हाउस कोसमी में वेयर हाउस के सामने से दिनांक 30-31 दिसंबर 25 की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने धान से भरी ट्रेक्टर-ट्राली की चोरी कर ली है। रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 03/26 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर सूचना एवं सीसीटीव्ही के आधार पर संदेही रूप सिंह कहार निवासी रायपुर जिला नर्मदापुरम एवं सचिन लोभो निवासी अयोध्या नगर भोपाल से ट्रेक्टर-ट्राली के संबध में सख्ती से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को दोनों ने मिलकर हिमानी वेयर हाउस से चोरी करना बताया एवं चोरी गए मशरूका मय धान से भरी ट्रेक्टर ट्राली को विधिवत जप्त किया गया। दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं। एक आरोपी ढाबे पर काम करता है वहीं दूसरा भी मजदूरी का कार्य करता है। दोनों ने मौका देखकर चोरी करने की योजना बनाई और मौका पाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ली।
धान बेचने की थी तैयारी, उससे पहले पकड़े गए –
दोनों आरोपियों ने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के बाद धान बेचने की तैयारी की थी। वे ट्राली में भरी धान को बेचने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही चोरी की जांच में जुटी रेहटी थाने की पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंच गई और बेचने से पहले ही ट्रैक्टर ट्रॉली सहित धान भी पुलिस ने जप्त कर ली। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, टीम प्रभारी महेन्द्रसिंह, जितेन्द्र गौर, संतोष कुमार, अभिषेक यादव, योगेश कटारे, विकास नागर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button