गणतंत्र दिवस पर रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे सम्मानित, कलेक्टर-एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र

सीहोर। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस कड़ी में जिले के हाई प्रोफाइल और वीवीआईपी क्षेत्र रेहटी के थाना प्रभारी राजेश कहारे को उनके सराहनीय कार्यों के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
मुख्य समारोह के दौरान मुख्य अतिथि कलेक्टर बालागुरू के. और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने थाना प्रभारी राजेश कहारे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनसेवा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए दिया गया है।
चुनौतियों से भरा है रेहटी क्षेत्र
गौरतलब है कि रेहटी थाना क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह क्षेत्र केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी के अंतर्गत आता है। वीवीआईपी क्षेत्र होने के कारण यहां लगातार अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आवागमन और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां बनी रहती हैं। ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में श्री कहारे ने अपनी कुशलता और कर्तव्यनिष्ठा से पुलिस विभाग की छवि को गौरवान्वित किया है।
थाना स्टॉफ में हर्ष का माहौल
राजेश कहारे की इस उपलब्धि पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित रेहटी क्षेत्र के नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है। थाना स्टॉफ सदस्यों में भी खुशी का माहौल है। बता दें समारोह के दौरान जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version