रेहटी थाना पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च, आचार संहिता का पालन करने की भी अपील

रेहटी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। इस दौरान पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत सीहोर जिला पुलिस द्वारा भी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में रेहटी थाना पुलिस ने भी नगर में फ्लेग मार्च निकाला। इसकी शुरूआत चकल्दी जोड़ से हुई, जो कि नगर के जीरो प्वाइंट तक निकाला गया। इस दौरान रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने टीम का नेतृत्व किया। फ्लेग मार्च में एसएसबी का बल भी मौजूद था। चुनाव को लेकर रेहटी थाना पुलिस द्वारा अन्य कार्रवाई भी की जा रही है। इस दौरान अवैध शराब की धरपकड़, नियम विरूद चलने वाले वाहनोें की धरपकड़ सहित फरार एवं स्थायी वारंटियोें की धरपकड़ भी लगातार की जा रही है। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने नगरवासियोें सहित तहसील के लोगोें से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, चुनाव आचार संहिता प्रभावशील है, इसका भी हर स्थिति में पालन करेें।

Exit mobile version