
सीहोर। रेहटी पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में तत्परता दिखाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई कीमती रॉयल एनफील्ड बरामद कर ली है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बांया निवासी साजन नागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 नवंबर की रात उन्होंने अपनी काले रंग की रॉयल बुलेट घर के सामने खड़ी की थी। अगली सुबह जब उन्होंने देखा तो मोटर साइकिल वहां से गायब थी। आसपास तलाश करने के बाद जब सुराग नहीं लगा तो फरियादी ने रेहटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने और बरामदगी के कड़े निर्देश दिए थे। इसके पालन में एएसपी सुनीता रावत और एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने मुखबिर तंत्र के आधार पर संदेही दीपक वर्मा उर्फ दीपू निवासी ग्राम नहरकोला कला सिवनी मालवा को हिरासत में लिया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि ग्राम बांया से बुलेट चोरी करने के बाद उसने उसे पकड़े जाने के डर से ग्राम आंवलीघाट में छिपाकर रख दिया था।
आरोपी की निशानदेही पर बरामदगी
पुलिस टीम आरोपी को लेकर आंवलीघाट पहुंची, जहां झाडिय़ों में छिपाकर रखी गई बुलेट बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी वर्तमान में स्टेट बैंक कॉलोनी सिवनी मालवा में रह रहा था।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
चोरी का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेश कहारे के साथ टीम प्रभारी प्रधान आरक्षक उग्रसेन गौतम, आरक्षक जितेंद्र गौर, अभिषेक यादव, योगेश कटारे, संतोष कुमार और विकास नागर की विशेष भूमिका रही।