रेहटी पुलिस का बड़ा एक्शन, किसान के कुएं से मोटर चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

30 हजार रुपये कीमत की जलपरी मोटर बरामद

सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेहटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने खेत से मोटर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का मशरुका बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम चकल्दी निवासी किसान श्यामबाबू चौहान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कृषि भूमि पर स्थित कुएं में सिंचाई के लिए जलपरी ओपन बोरवेल मोटर लगी हुई थी। बीते 4 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने टोचन काटकर कुएं से मोटर पार कर दी थी। चोरी गई मोटर और टोचन की कुल कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई गई थी। पुलिस ने किसान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
ऐसे हत्थे चढ़े आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी सुनीता रावत और एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने इलाके में मुखबिरों का जाल बिछाया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर राहुल चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती दिखाने पर उसने अपने साथी संदीप वर्मा के साथ मिलकर मोटर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई मोटर बरामद कर ली है।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उप निरीक्षक महेश सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक जयनारायण, आरक्षक अभिषेक यादव, संतोष कुमार और विकास की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version