
सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रेहटी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब सहित तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार जप्त की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेहटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने कलवाना नहर के पास घेराबंदी की। इसी दौरान सामने से आ रही टाटा पंच कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए।
डिक्की में छिपा रखी थी 9 पेटी शराब
कार की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में शराब भरी मिली। पुलिस ने मौके से कुल 79 लीटर 900 एमएल शराब बरामद की, जिसकी कुल कीमत 57,480 रुपये आंकी गई है। जप्त शराब का विवरण इस प्रकार है, जिसमें देशी मदिरा मसाला 06 पेटी 300 क्वार्टर, कीमत लगभग 33 हजार रुपये। ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी 03 पेटी 144 क्वार्टर, कीमत लगभग 24,480 रुपये। पुलिस ने शराब के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त टाटा पंच कार कीमत करीब 6.50 लाख रुपयेद्ध को भी जप्त कर लिया है। कुल जप्त संपत्ति की कीमत 7,07,480 रुपये बताई जा रही है।
भैरूंदा क्षेत्र के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों की पहचान सौरभ यादववंशी और भोलाराम यादववंशी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी भैरूंदा थाना क्षेत्र के ग्राम डिमावर के निवासी हैं, जब पुलिस ने उनसे शराब के परिवहन या विक्रय के लाइसेंस के बारे में पूछा तो वे कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां खपाने की तैयारी थी। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश कहारे, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक अभिषेक यादव, संतोष कुमार और जितेंद्र गौर की मुख्य भूमिका रही।