रेहटी पुलिस ने सायलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करने वाले चालकों पर की चालानी कार्यवाही

रेहटी। रेहटी थाना पुलिस ने मोटर साइकिल के साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए उनसे समन शुल्क वसूल किया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने एवं यातायात नियमों का उलघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के तारतम्य में एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल बुलेट के चालक द्वारा अपनी मोटरसाईकिल बुलेट के कटे सायलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करते पाए गए, जिसे वाहन चेकिंग के दौरान रोककर वाहन के दस्तावेज एवं सायलेंसर चैक किया गया, जिससे फटाके की आवाज आना पाए जाने से उक्त मोटर साईकिल बुलेट को जप्त कर चालकों के विरूद्ध एवं मोटर व्हीकल एक्ट का उलघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्य़वाही कर समन शुल्क वसूल की गई।

Exit mobile version