गौवंश को बचाने के लिए रेहटी पुलिस की पहल, लगाए रेडियम

रेहटी। सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं को बचाने के लिए रेहटी पुलिस ने सार्थक पहल की है। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बरसते पानी में सड़कों पर बैठी गायों को रेडियम बांधे, ताकि रात के अंधेरे में भी वे सुरक्षित रह सकें। दरअसल गौपालकों द्वारा अपने पशुओं का उपयोग करने के बाद उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया जाता है। इसके कारण हजारों की तादाद में ये गौवंश सड़कों पर रहने को मजबूर हैं। सड़कों पर रहने के कारण जहां ये गायें दुर्घटना का शिकार हो रही हैं तो वहीं ये गायें चार पहिया वाहन चालकों के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुईं हैं। गायों को लेकर ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण भी करवाया गया है, लेकिन ये गौशालाएं शोपीस बनकर रह गई हैं। ऐसे में रेहटी थाना पुलिस ने कारगर पहल करते हुए सड़कों पर बैठी गायों को रेडियम लगाए, ताकि रात के अंधेरे में ये रेडियम चमक तो उनकी जान बच सकें। इस पहल में थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में समस्त थाना टीम साथ रही।

 

 

Exit mobile version