रेहटी पुलिस की सफलता: नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी को भेजा जेल

सीहोर। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे विशेष ‘मुस्कान अभियान’ के तहत रेहटी पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने एक अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को शाम 6 बजे ग्राम गांजीत निवासी फरियादिया ने रेहटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष 02 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस शिकायत पर थाना रेहटी में तुरंत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
रेहटी पुलिस की त्वरित कार्रवाई
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए रेहटी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने विवेचना के दौरान मुखबिरों से प्राप्त सूचना और सायबर सेल सीहोर की तकनीकी विशेषज्ञता का सहारा लिया। छानबीन के बाद रेहटी पुलिस की टीम ने आरोपी दुर्गेश कीर पिता कैलाश कीर उम्र 20 साल निवासी ग्राम गांजीत को उसके कब्जे से नाबालिग बालिका के साथ धर दबोचा। बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर उसके परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया गया। रेहटी पुलिस ने आरोपी दुर्गेश कीर को गिरफ्तार किया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल दस्तयाबी और गिरफ्तारी में रेहटी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि अहिरवार, प्रआर उग्रसेन गौतम, आर रविन्द्र जाट, अभिषेक यादव, विकास नागर, मनीषा वर्मा तथा सायबर सेल सीहोर की टीम की भूमिका सराहनीय रही है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।

Exit mobile version