रेहटी गौरव दिवस : 61 करोड़ से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों की मिलेगी सौगात
प्रख्यात भजन गायक मनीष अग्रवाल देंगे भजनों की प्रस्तुति, घर-घर होगी रोशनी
रेहटी। 10 अप्रैल को रेहटी नगर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री नगरवासियों को 61 करोड़ से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौरव दिवस के अवसर पर 28 करोड़Þ 31 लाख रुपए से अधिक के होने वाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे तो वहीं 32 करोड़ 56 लाख से हो चुके निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रख्यात भजन गायक मनीष अग्रवाल एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। रेहटी स्थित दशहरा मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगर के गौरव दिवस के अवसर पर घर-घर में रोशनी की जाएगी।
रेहटी नगर के गौरव दिवस को लेकर जहां नगर को सजाया, संवारा जा रहा है तो वहीं नगरवासियों से अपील भी की जा रही है कि वे अपने-अपने घरों पर रोशनी करें एवं अपने नगर के गौरव को भव्यता प्रदान करने के लिए आगे आएं। नगर परिषद गौरव दिवस को भव्यता प्रदान करने के लिए रात-दिन कार्य में जुटी हुई है। इसके लिए नगर की दीवारों को पुतवाया भी जा रहा है।
करेंगे भूमि पूजन, शिलान्यास-
इस समय रेहटी में प्रज्जवल बुदनी के तहत कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें रेहटी नगर के चारों तरफ भव्य स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं तो वहीं नगरवासियों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कार्य भी यहां पर शुरू होना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौरव दिवस के अवसर पर कई विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन करेंगे तो वहीं कई विकास कार्यों की सौगात देंगे।
इन कार्यों का होगा भूमिपूजन-
– कायाकल्प अभियान के तहत वार्ड नंबर 2,3,7,9,10, 13 में सीसी मजबूतीकरण कार्य 50 लाख रुपए।
– चोपड़ा कालोनी में पार्क निर्माण 16 लाख 41 हजार।
– वार्ड क्रमांक 1 में बस स्टैंड से कृषि उपज मंडी तक एवं वार्ड क्रमांक 7 में सब स्टैंड से चकल्दी रोड तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य एक करोड़ 52 लाख।
– कायाकल्प अभियान में सड़कों के सुधार एवं उन्नयन हेतु अतिरिक्त कार्य 4 करोड़ 96 लाख।
– अमृत 2 योजनान्तर्गत भब्बड़ नदी का रिनोवेशन एवं सौंदर्यीकरण तथा पेयजल टंकी निर्माण 4 करोड़ 64 लाख।
– नगर में विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों के उन्नयनीकरण के कार्य एक करोड़ 91 लाख।
– आरडीएसएस योजना अंतर्गत मरदानपुर, रमगढ़ा एवं जहाजपुरा में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य 2 करोड़।
– ग्राम बोरी में आयुष चिकित्सालय का निर्माण 7 करोड़ 75 लाख।
– प्रज्जवल बुदनी के अंतर्गत सलकनपुर में विश्राम गृह का निर्माण 4 करोड़ 86 लाख।
इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण –
– रेहटी से मांजरकुई मार्ग 7 करोड़ 75 लाख।
– पुराने बस स्टैंड के सामने से मकोड़िया तिराहा एवं नयागांव रोड तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण का कार्य 2 करोड़ 40 लाख।
– पेयजल के लिए 5 सम्पवेल निर्माण कार्य 2 करोड़ 53 लाख।
– नगर के विभिन्न वार्डों में बीटी रोड, सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य 3 करोड़ 12 लाख।
– नए बस स्टैंड के पास कम्यूनिटीहाल निर्माण कार्य एक करोड़ 45 लाख।
– नए बस स्टैंड के पास 178 भवनों का निर्माण एवं अधोसंरचना विकास कार्य 11 करोड़ 7 लाख।
– उपकेंद्र खेरी एक करोड़ 65 लाख।
गौरव दिवस पर लगेंगी शासकीय विभागों की प्रदर्शनियां
गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड-शो तथा कार्यक्रम स्थल पर अनेक विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। गौरव दिवस पर महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, एनयूएलएम-एनआरएलएम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्योग, पशुपालन, आईटीआई संस्थान, कृषि, उद्यानिकी, मण्डी, खेल, जल संसाधन, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, श्रम, पॉलिटेक्निक, आयुष, हथकरघा सहित अनेक विभाग विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का दौरा कार्यक्रम
दस अप्रैल को रेहटी का गौरव दिवस मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रेहटी में गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 6 बजे भोपाल से प्रस्थान कर शाम 6.20 बजे रेहटी पहुंचेंगे। रेहटी में वे रोड-शो के साथ गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रात 8:30 बजे रेहटी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।