
रेहटी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। 48 घंटे पहले 11 जुलाई को शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा। उससे पहले भाजपा-कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियोें ने भी चुनाव प्रचार मेें पूरी ताकत झोंक दी है। रेहटी नगर के 15 वार्डों में चुनाव लड़ रहे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए यहां के स्थानीय वरिष्ठ नेताओें नेे भी मोर्चा संभाल लिया है। वे अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियोें केे समर्थन में वार्डों की गलियों की खाक छान रहे हैं औैर घर-घर जाकर मतदाताओें से वोट देने की अपील कर रहे हैं। भाजपा जहां सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिना रही है तोे वहीं कांग्रेस नेेता परिषद बननेे पर विकास कार्योें का वादा कर रहे हैं। इधर निर्दलीय प्रत्याशी भी प्रचार के साथ-साथ व्यक्तिगत संपर्क करके अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं।
रेहटी नगर परिषद के लिए होने वाले चुनाव से पहले यहां का माहौल पूरी तरह राजनीतिक हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के बाद माहौल पूरी तरह चुनावी बन गया है। भाजपा सहित कांग्रेस के प्रत्याशी एवं यहां के स्थानीय नेताओं ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैै। सुबह से प्रत्याशी एवं नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ में वार्डोें की गलियों में घूूमकर पार्टी प्रत्याशियोें के लिए वोट मांग कर उनसे वादा पूरा करनेे का भरोसा भी दिला रहे हैं। भाजपा जहां जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है, तोे वहीं कांग्रेस भी अपने चुनावी प्रबंधन के भरोसे जीत का दावा कर रही है। फिलहाल जीत के दावे दोनोें दलों के हैैं, लेकिन इनकेे दावों की पोल खोलने के लिए इस बार निर्दलीय भी अपने आपको मजबूती के साथ पेेश कर रहे हैं।
भाजपा-कांग्रेस विकास के भरोसे-
इस बार निकाय चुनाव में स्थानीय मुद्दे पूरी तरह गायब हैं। न तो मतदाता कोई स्थानीय मुद्दोें कोे लेकर बात कर रहा है और न ही प्रत्याशी ऐसा कोई वादा कर रहे हैं, जोे स्थानीय हो। हालांकि नगर में कई ऐेसे स्थानीय मुद्दे हैं, जो वर्षों सेे चुनाव प्रचार का मुख्य एजेंडा रहे हैं। रेहटी नगर की सड़कें, पेयजल, साफ-सफाई, बारिश के दिनों में पानी भराव की समस्या, सड़कों पर आवारा पशुओें का जमावड़ा, अवैध कॉलोनियोें की सड़कें, मच्छरों का प्रकोप, अतिक्रमण सहित कई ऐसे स्थानीय मुद्दे हैं, जो यहां के लोगों केे लिए हमेशा से परेशानी का कारण रहे हैं, लेकिन इस बार कोई भी इन मुद्दों कोे लेकर चर्चा नहीं कर रहा है। चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों कोे गिना रही है तोे वहीं कांग्रेस परिषद बननेे पर विकास कार्य करनेे का भरोसा दिला रही है।
रेहटी में आज कार्तिकेय चौहान की बाईक रैली
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को है, इसकेे लिए चुनाव प्रचार 11 जुलाई को शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। इससे पहलेे रेहटी नगर मेें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेेय चौहान नगर में बाईक रैली निकालेंगे। बाईक रैली को लेकर एक दिन पहले भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके तैयारियां की। मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने बताया कि 11 जुलाई कोे 11 बजे से रेहटी में कार्तिकेय चौहान जी की बाईक रैली निकाली जाएगी। बाईक रैली में भाजपा के सभी पदाधिकारी, सभी मोर्चोें के अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी, एवं कार्यकर्ता अपनी-अपनी गाड़ियोें से चलेंगे। मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने बताया कि बाईक रैली का शुभारंभ रेहटी थानेे से होगा। सबसे पहले रैली कोलार कॉलोनी में घूमेंगी। यहां से वार्ड नंबर 3 में होते हुए जीरो पॉइंट पर पहुंचेगी। यहां से बगई माता मंदिर होते हुए हनुमान चौक, जैन मंदिर रोड से गांधी चौक में प्रवेश करेगी। गांधी चौक से आरा मशीन के पास से होते हुए छोटी मस्जिद, क्षत्रिय मोहल्ला मंदिर होते हुए मालवा कॉलोनी में प्रवेश करेगी। इसके बाद चोपड़ा कॉलोनी से होते हुए मुख्य मार्ग पर वापस आकर रैली का समापन नए बस स्टैंड पर किया जाएगा। इस दौरान कार्तिकेय चौहान का स्वागत-सत्कार भी किया जाएगा।
निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया भाजपा को समर्थन-
नगरीय निकाय चुनाव के मतदान से पहले मान-मनौव्वल का दौर भी चल रहा है। यही कारण है कि निर्दलीय प्रत्याशी पार्टियों को समर्थन दे रहे हैं। रेहटी के वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय प्रत्याशी संगीता हरेंद्र चौहान ने भी वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी पार्वती ओमप्रकाश माहेश्वरी को अपना समर्थन दे दिया है। अब वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओें से वोट की अपील करेंगी। रेहटी स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे की उपस्थिति में हरेंद्र चौहान को मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया गया। यहां बता दें कि शनिवार को रोड शो के लिए रेहटी आए मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा था कि जो भी भाजपा कार्यकर्ता चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान मेें हैै उन्हें पार्टी से बाहर किया जाए। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा समर्थन देना शुरू कर दिया गया है। चुनावी मैदान मेें भाजपा से बगावत करकेे ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी ही हैं, ऐसे मेें अब वे भाजपा को समर्थन देनेे लगे हैं।