रेहटी का गौरव दिवस: सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे रेहटी प्रेस क्लब कार्यालय का उद्घाटन
- तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित, कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
सीहोर-रेहटी। 10 अप्रैल को रेहटी नगर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान रेहटी प्रेस क्लब कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान उनकेे साथ में सांसद रमाकांत भार्गव, प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेेल, सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित अन्य वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इधर गौरव दिवस को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अधिकारियोें की बैैठक करके तैयारियों की समीक्षा की तोे वहीं उन्होंने कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान का निरीक्षण भी किया।
रेहटी नगर में पत्रकारों द्वारा रेहटी प्रेस क्लब बनाया गया है। रेहटी प्रेस क्लब का कार्यालय तहसील गेट के सामने बनाया गया है। प्रेस क्लब बनाने के पीछे पत्रकारों को एक मंच देना हैै, ताकि इस मंच के माध्यम से पत्रकारोें की समस्याओें को उठाया जा सके एवं उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। रेहटी प्रेस क्लब के गठन के बाद कार्यालय का शुभारंभ किया जाना है। अब इस कार्यालय का औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान केे करकमलोें द्वारा होना तय हुआ है। मुख्यमंत्री 10 अप्रैल कोे गौरव दिवस के अवसर पर रेहटी नगर में पधार रहे हैं। वे यहां पर सबसेे पहले रेहटी प्रेस क्लब के कार्यालय का शुभारंभ करेंगे औैर उसके बाद उनका रोड शो प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियोें हो चुकी हैैं। रेहटी प्रेस क्लब केे वरिष्ठ साथी कमलेश्वरदास वैष्णव, नरेंद्र यादव, बलराम सिसौदिया, सुमित शर्मा सहित अन्य साथियों ने भी मुख्यमंत्री के स्वागत, सत्कार की तैैयारियां की हैैं। रेहटी प्रेस क्लब केे शुभारंभ के बाद कार्यालय विधिवत शुरू होे जाएगा। रेहटी नगर केे प्रमुख पत्रकार रेहटी प्रेस क्लब केे मंच सेे अपनी आवाज बुलंद कर सकेंगेे।
तैैयारियां देखी, निरीक्षण भी किया-
रेहटी का गौरव दिवस 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 60 करोड़ 87 लाख रूपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों की रेहटी नगर को सौगात देंगे। मुख्यमंत्री रोड-शो के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान अनेक संघों द्वारा मुख्यमंत्री का मंच से स्वागत किया जाएगा। गौरव दिवस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने रेहटी में गौरव दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से उन्हें सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से सम्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे वहां उपस्थित रहकर व्यवस्था बनाए रखे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक नागरिक गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हो सके, इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर की जा तैयारियों को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, डीएफओ अनुपम सहाय, एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार कन्हैयालाल तिलवारी, नगर परिषद सीएमओ वैभव देशमुख सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।