रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी नगर परिषद द्वारा भी रेहटी नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। गौरव दिवस को लेकर 25 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे और इस दौरान वे नगरवासियों को जहां करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगातें देंगे तो वहीं कई निर्माण कार्यों के भूमिपूजन भी करेंगे। गौरव दिवस के आयोजन को लेकर रेहटी नगर परिषद में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओ, पार्षदों सहित भाजपा नेताओं, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौरव दिवस के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तय की गई।
मुख्यमंत्री के आह्वान पर गांव, शहरों का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। हर दिन अलग-अलग गांव-शहरों में गौरव दिवस के आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान लोग खुशियां मना रहे हैं, घरों में दीपक जला रहे हैं, आतिशबाजी कर रहे हैं। अब इसी गौरव दिवस की कड़ी में रेहटी नगर परिषद द्वारा भी रेहटी नगर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसको लेकर 25 दिसंबर की तारीख तय की गई है। 25 दिसंबर को रेहटी नगर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।
घर-घर लगाए जाएंगे दीपक, रोशन होगा नगर-
जल्द ही शुरू होगा नया बस स्टैंड-
बैठक में गौरव दिवस के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान रेहटी नगर के नए बस स्टैंड को लेकर भी बात हुई। इसमें एसडीएम राधेश्याम बघेल ने कहा कि अब जल्द ही नए बस स्टैंड को शुरू कराया जाएगा। दरअसल नया बस स्टैंड पिछले कई सालों से बनकर तैयार है, लेकिन अब तक उसे शुरू नहीं कराया जा सका है। कुछ समय के लिए वहां पर बसों को रुकवाया गया, लेकिन बाद में सभी बसें पुराने बस स्टैंड पर ही आकर रुकने लगी। अब नए बस स्टैंड को शुरू कराकर वहां पर एक पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी, ताकि आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता हो सके। बैठक में बस स्टैंड के नामकरण, दशहरा मैदान, वन विभाग से जमीन स्थानांतरण सहित कई अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, पार्षदों में भगवत सिंह ठाकुर, कुसुम शिवनंदन ठाकुर, महेश हरियाले, दीप्ति शुभम ठाकुर, गजराज सिंह पटेल, पार्वती ओमप्रकाश माहेश्वरी, सुरेश चौहान, पार्षद प्रतिनिधि मेहरबान सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि लतीफ खां, मोहम्मद हनीफ, पुरूषोत्तम मंगतानी, नंदकिशोर सैनी, कैलाश भिलाला के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, मंडल महामंत्री पुरुषोत्तम यादव, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, अधिकारियों में बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी, थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत, नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख, बलराम कुशवाह, दिलीप गुप्ता सहित नगर परिषद के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।