
रेहटी। इंदौर में स्व. श्री काशीरामजी सुरागे की स्मृति में वर्ल्ड इंडिया पॉवरलिफ्टिंग एसोशियशन द्वारा आयोजित की गई डेड लिफ्ट व बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में रेहटी के युवाओें ने अलग-अलग कैटेगिरी में गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता कैलाश सुरागे, सुरागे एंड सुरागे जिम्नेशियम द्वारा नेहरू स्टेडियम इंदौर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में सीहोर जिले के रेहटी स्थित मोनस्टर फिटनेस क्लब के 6 सदस्यों ने हिस्सा लिया था। इनमें नितिन चौहान उम्र 21 वर्ष ने 77 किलोग्राम जूनियर कैटेगिरी में गोल्ड मैडल जीता है। इसी तरह वासुदेव उम्र 22 ने 66 किलोग्राम जूनियर कैटेगिरी में गोल्ड, अनिकेत उम्र 17 वर्ष ने 55 किलोग्राम कैटेेगिरी में सिल्वर मेेडल, रितिक कुलकर्णी उम्र 22 वर्ष ने 85 किलोग्राम जूनियर कैटेगिरी में सिल्वर मेेडल, निखिल कोठारी उम्र 17 वर्ष ने 77 किलोग्राम कैटेगिरी में एवं महेंद्र भारतीय उम्र 17 वर्ष ने 66 किलोग्राम कैटेगिरी में 5वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। सभी विजेताओं कोे इंदौैर विधायक आकाश विजयवर्गीय, मोहन सिंह राठौर पार्षद, पंखुड़ी जैन, रितेश विरांग, देवीलाल सुरागे, कैलाश सुरागेे, सुरेश शर्मा सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।