4 करोड़ की लागत से सीटू नाले का कायाकल्प शुरू, रिटेनिंग वॉल और फुटपाथ से मिलेगी राहत

सीहोर। शहर के प्रमुख जल निकासी स्रोत सीटू नाले की सूरत बदलने का काम नगर पालिका ने शुरू कर दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के मार्गदर्शन में करीब चार करोड़ रुपए की लागत से नाले का कायाकल्प आरंभ किया गया है।
वर्तमान में सीटू नाले की हालत बेहद खराब है और बारिश के मौसम में नाले का पानी अक्सर बहकर घरों और बाजारों में भर जाता है, जिससे लोगों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ता है। इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए नगर पालिका ने अब नाले के कायाकल्प की योजना को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है।
सौंदर्यीकरण पर भी जोर
नगर पालिका के अमले ने मंगलवार को नाले के गहरीकरण, समतलीकरण और सफाई सहित अन्य कार्य शुरू कर दिए हैं। यह कार्य इंग्लिशपुरा से दूल्हा बादशाह तक डेढ़ किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा। इस कार्य में रिटेनिंग वॉल का निर्माण, नाले के बीच में स्टॉप डैम का निर्माण, फुटपाथ का निर्माण कर नाले का सौन्दर्यीकरण, साइड नाली का निर्माण, जिससे घरों का गंदा पानी सीधे नाले में नहीं मिलेगा।



