अगले 5 दिन शीतलहर से राहत, अब कोहरे का अलर्ट

सीहोर। जिले समेत पूरे मध्य प्रदेश में पिछले 15 दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर के लंबे दौर पर अब ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। हालांकि तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही अब घना कोहरा छाने लगा है, जिसे देखते हुए विभाग ने विशेष ड्राइविंग एडवाइजरी जारी की है।
बता दें नवंबर माह में इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड दर्ज की गई। जिले में लगातार 15 दिन तक शीतलहर चली, जो 1931 के बाद सबसे लंबी अवधि थी। यह सब पहाड़ी राज्यों विशेषकर हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में समय से पहले हुई बर्फबारी के कारण बर्फीली हवाओं से हुआ था।
अब बढ़ा तापमान
मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर के अनुसार विंड पैटर्न में बदलाव आया है, जिसके कारण दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले दो दिनों से ठंड में कमी महसूस की जा रही है, रात के तापमान में भी इजाफा हुआ है।
कोहरे से ड्राइविंग हुई मुश्किल
कड़ाके की ठंड से राहत मिलते ही अब सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है। सुबह विजिबिलिटी काफी कम रहेगी, जिससे वाहन चालकों को हेडलाइट्स ऑन करके धीमी गति से चलना पड़ेगा।
स्वास्थ्य और फसलों की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने लोगों को घने कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग करने की सख्त सलाह दी है। इसके साथ ही्र बदले हुए मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और फसलों के लिए भी विशेष एडवाइजरी जारी की गई है।

Exit mobile version