
सीहोर। जिले के ग्राम मुंगावली में 6 जून कोे दोपहर में बोरवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टि को आखिरकार 52 घंटे लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 8 जून को शाम करीब 5.30 बजे बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया। बोरवेल से बाहर निकालने के बाद उसे एम्बुलेंस सेे तत्काल पोस्टमार्टम रूम ले जाया गया। इस दौरान एम्बुलेंस में डॉक्टरोें की स्पेशल टीम के साथ ही प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, एसपी मयंक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पहले गुरूवार सुबह रोबोटिक आर्म एवं स्पेेशल टीम को भी बुलाया गया था। यहां पर आर्मी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेेशन में लगी हुई थी।
पानी के अंदर पहुंच गई थी सृष्टि-
खेत मालिक पर एफआईआर दर्ज, अभी नहीं हुई गिरफ्तारी-
ग्राम बड़ी मुंगावली के गोपाल कुशवाह ने दो महीने पहले अपने खेत में बोर खनन कराया था, लेकिन पानी नहीं निकलने पर गोपाल कुशवाह ने बोर खुला छोड़ दिया। बोर पर एक तगाड़ी रख दी थी। सृष्टि खेलते हुए उसी तगाड़ी पर जाकर बैठ गई। तगाड़ी के तिरछे होने पर वह बोरवेल में गिर गई। इस घटना के बाद मंडी थाना पुलिस ने खेत मालिक गोपाल कुशवाह पर एफआईआर दर्ज करते हुए धारा 188 एवं 308 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि खेत मालिक गोपाल कुशवाह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आसपास लगाए पर्दे-
ढाई साल की सृष्टि के बोरवेल में गिरने की सूचना के बाद से ही मंुगावली में मजमा लगा रहा। प्रभारी कलेक्टर, जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित एसपी, एएसपी सहित पुलिस टीम, जनप्रतिनिधि एवं आमजन वहां पर बड़ी संख्या मेें मौैजूद रहे। सृष्टि को निकालने के लिए तीन दिनों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला। जहां पर सृष्टि बोेरवेल मेें गिरी थी उसके आसपास प्रशासन ने पर्दे लगा दिए थे। रेस्क्यू टीम के अलावा वहां पर किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा था। गुरूवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेज हवा, बारिश भी हुई।
इनका कहना है-
ढाई साल की सृष्टि बोरवेल में गिर गई थी। इसके बाद से उसका रेस्क्यू ऑपरेशन चला। वरिष्ठ अधिकारियोें के निर्देश के बाद खेत मालिक गोपाल कुशवाह पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। धारा 188, 308 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है।
– हरिसिंह परमार, थाना प्रभारी मंडी, जिला सीहोर