पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें, खराब सड़कों की मरम्मत कराएं : कलेक्टर श्री सिंह
पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर ने हेल्पलाइन सीहोर व्हॉट्सएप नंबर 9303628757 जारी
सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने ग्रीष्मकाल में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों पेयजल की उपलब्धता, उपार्जन तथा राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट, लंबित आवेदनों तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त आवेदनों और कार्यक्रमों के दौरान की गई घोषणाओं का समय सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में ग्रीष्मकाल के मौसम में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी सीएमओ तथा जनपद सीईओ को आगामी दिनों में पेयजल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए कार्ययोजना बनाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त क्षेत्रों में निजी बोर का अधिग्रहण करने के साथ ही जिन क्षेत्रों में परिवहन की आवश्यकता है, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने पेयजल की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए जनपद एवं नगरीय क्षेत्रों में संयुक्त दल गठित करने तथा व्हॉट्सएप ग्रुप बनाने एवं पीएचई विभाग के कर्मचारियों, जनपद सीईओ, सीएमओ, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाए ताकि लोगो को पानी के लिए परेशान न होना पड़े। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पंचायतों एवं नगरों के जिन वार्डों में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन नहीं हुए है, वहां कैम्प लगाकर पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा, आनन्द सिंह राजावत, विष्णु यादव सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए कलेक्टर हेल्पलाइन सीहोर वॉट्सएप नंबर जारी –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए जनपद स्तर पर बनाए गए कन्ट्रोल रूम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान ही तीन कन्ट्रोल रूम के कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर फोन लगाए, जिसमे एक ही कर्मचारी द्वारा रिसीव कर पेयजल संबंधी शिकायत सुनी गई। उन्होंने ई-पीएचई संजीव गुप्ता को जनपद स्तर पर बनाए गए कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं उनके निराकरण की जानकारी गूगल शीट में अपडेट करने के निर्देश दिए, ताकि पेयजल शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर जिला स्तर पर पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए कलेक्टर हेल्पलाइन सीहोर वॉट्सएप नंबर 9303628757 जारी किया गया। इस नम्बर पर प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक पेयजल संबंधी शिकायत भेजी जा सकती है।
क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की तुरंत करें मरम्मत –
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सड़कों तथा अन्य निर्माण कार्यों के दौरान पूरा सावधानी से कार्य करें, ताकि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त न हो। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की तुरंत मरम्मत की जाए, ताकि त्वरित पेयजल आपूर्ति सुचारू की जा सके। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की भी मरम्मत की जाए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रीष्मकाल में बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की बिजली से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत प्रवाह में उत्पन्न होने वाले अवरोध को शीघ्र ठीक कर विद्युत की सप्लाई सुचारू करने के निर्देश दिए।
जिले में 56205 किसानों से 513173 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी –
जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अपनी उपज लेकर उपार्जन केन्द्र आने वाले किसानों को किसी प्रकार असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या का समाधान करें। उन्होंने किसानों को फसल का भुगतान भी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के बैठने के लिए छायादार स्थल, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अब तक 56205 किसानों से कुल 513173 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही 462622 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है। जिले में गेहूं विक्रय के लिए कुल 83404 किसानों ने पंजीयन कराया है।
राजस्व प्रकरणों तथा आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा –
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व संबंधी प्रकरणों तथा आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामातंरण, सीमांकन, बंटवारा संबंधी प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी लंबित प्रकरण न रहे, प्रकरणों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार उनका निराकरण किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत कुल 12 हजार 404 प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज किए गए है। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार तथा जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी शिकायतों का निराकरण होगा, उतनी ही जल्दी आमजन की समस्याओं का हल हो सकेगा।
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा –
कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के पूर्ण हो चुके तथा प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने नल जल योजना के तहत पूर्ण हो चुके कार्यो को जनपद सीईओ को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। इस साथ ही उन्होंने नल जल योजना के प्रगतिरत कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।