Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

लाड़ली लक्ष्मी का सम्मान-बेटियों का तिलक लगाकर किया गया सम्मान

सीहोर. प्रदेश सरकार ने बेटियों के सम्मान और सुरक्षा को लेकर लाडली लक्ष्मी योजना को शुरु किया था। जिसके बाद इस साल से लाडली लक्ष्मी 2 की भी शुरुआत की गई है। आज उसी को लेकर सीहोर के बस स्टैंड स्थित टाउन हाल में महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य भाजपा नेता शामिल थे। इस मौके पर करीब 150 से अधिक बेटियों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नगर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजेश परिहार ने बताया कि शुक्रवार को महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के निर्देशानुसार लाड़ली लक्ष्मी एवं हितग्राही सम्मेलन योजना का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया भाजपा महिल नगर मंडल सीहोर के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना का कार्यक्रम जिसमें लाडली लक्ष्मी कन्याएं भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री मालवीय, सीहोर विधायक सुदेश राय, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋतु आनंद जैन के द्वारा कन्याओं को पूजन एवं पुष्प वर्षा की गई एवं सर्टिफिकेट वितरण किए गए। नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती परिहार ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन में कन्या पूजन कर उपस्थित लाड़ली लक्ष्मी से लाभन्वित हितग्राहियों एवं उनके परिजनों का अभिवादन कर बेटियों को प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त व सक्षम कर आगे बढ़ाने का आव्हान किया। जहां अतिथियों द्वारा कन्यादान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बड़ी सौगात बेटियों के लिए बताया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कन्याओं के कल्याण के लिए चलायी जा रही सबसे लोकप्रिय योजना के विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के साथ-साथ कन्याओं के कल्याण के लिए ओर समाज में बेटियों के सम्मान के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है, आज गरीब हो या अमीर बेटी अब बोझ नहीं बल्कि समाज के लिए वरदान है। प्रदेश पार्टी के आव्हान पर लाडली लक्ष्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिस तरह मुख्यमंत्री ने 2006 से लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी। आज मध्य प्रदेश में 47 लाख से ज्यादा बिटिया लाडली लक्ष्मी बन गई है, अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना पार्ट 2 योजना की शुरुआत कर दी है, हमारी बिटिया जो 12वीं के बाद आगे पढ़ना चाहती हैं इसमें कहीं पर भी पढ़ाई के लिए जाना पड़े तो उसे 25000 मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने उसे सुविधाएं दी है, भारत के किसी भी शहर में वह अपनी पढ़ाई कर सकती है। कार्यक्रम में अलकनंदा सोनी, चंदनबाला जैन, रितु आनंद रीना मिश्रा नूतन राठौर बरखा बर्मा रेखा चौरसिया शकुंतला चौरसिया अर्चना चौहान मंडल अध्यक्ष सीमा परिहार उमाखतरी मिथिलेश राठौड़ सीमा शर्मा  प्रीति सोनी सरिता विश्वकर्मा पुष्प लता राठौड़, उमा खत्री कुमारी मीणा सिंगर सीमा सक्सेना एवं भाजपा वरिष्ठ नेता मान सिंह पवार मोहन चौरसिया गोपाल दास सोनी रवि नागले आशीष पचौरी आशुतोष त्यागी गुलशन जैन रोहित यादव एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button