
सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा वाले विभागीय पत्रों और शासकीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों और निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण और त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में अपनी उच्च रैंक बनाए रखें। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अग्नि दुर्घटना अथवा अन्य प्राकृतिक आपदा से फसलें नष्ट होने पर तरंत आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों तथा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रों पर जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा कार्यवाही से उन्हें अवगत भी कराएं। इसके साथ ही न्यायालयीन प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत किया जाए। जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ तथा जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि सबसे कम प्रगति वाले वार्डों एवं ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने इस कार्य के लिए आदेश जारी कर ड्यूटी लगाने तथा नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर बालागुरू के ने गौशालाओं की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण और राजस्व वसूली के कार्य में गति लाने के लिए कहा। बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत, एसडीएम जमील खान, तन्यम वर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
आगामी पर्वों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें –
टीएल बैठक में कलेक्टर बालागुरू के ने सभी राजस्व अधिकारियों को पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी आगामी पर्वों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान संयुक्त भ्रमण के साथ ही स्थानीय शांति समिति के सदस्यों से सम्पर्क बनाये रखें और उनका सहयोग भी लें। कलेक्टर ने टीएल बैठक में निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे तथा रेलवे सहित विभिन्न परियोजना के भू-अर्जन और मुआवजा वितरण का कार्य तेजी से करें, ताकि परियोजनाओं का काम जल्द शुरू किया जा सके। बुधनी एसडीएम दिनेश तोमर ने जानकारी दी कि 80 प्रतिशत से अधिक किसानों के बैंक खाते प्राप्त कर लिए गए हैं। शेष किसानों के खाते शीघ्र प्राप्त कर भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही कलेक्टर बालागुरू के ने वनग्रामों के राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिए।