मूंग खरीदी में धांधली, सर्वेयर का पैसे लेते वीडियो वायरल, कार्रवाई की दरकार
रेहटी तहसील के कोसमी स्थित नित्या वेयर हाउस का मामला

सीहोर। जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी चल रही है। इस दौरान जहां कई सेंटरों पर शांतिपूर्ण तरीके से खरीदी की जा रही है तो वहीं कई सेंटरों पर धांधली भी होने लगी है। ऐसा ही सर्वेयर द्वारा पैसे लेने का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रेहटी तहसील के कोसमी स्थित नित्या वेयर हाउस का है। नित्या वेयर हाउस को मूंग खरीदी का सेंटर बनाया गया है और यहां पर किसानों से सर्वेयर पैसे ले रहा है। नित्या वेयर हाउस सहित रेहटी तहसील मेें 13 खरीदी सेंटर बनाए गए हैं और एक सेंटर और बन सकता है।
वीडियो में जो नंबर वह राजस्थान का-
वायरल वीडियो में पैसों के लेन-देन की चर्चाएं हैं तो वहीं एक मोबाइल नंबर 9238607716 का भी जिक्र है। जब इस नंबर पर फोन लगाया गया तो यह नंबर राजस्थान का बताया जा रहा है एवं कोई ऑनलाइन संचालक से संबंधित है। वायरल वीडियो में सर्वेयर पैसों के लिए नंबर देते हुए सुनाई दे रहा है। फिलहाल मामला सुर्खियों में है।
खरीदी सेंटरों पर साफ कराई जा रही किसानोें की मूंग-
किसान जो मूंग की उपज लेकर सेंटरों पर पहुंच रहे हैं वहां भी उनकी उपज को साफ कराया जा रहा है। हालांकि ज्यादातर किसान अपने घरों से ही मूंग को दोबारा छलना लगाकर ले जा रहे हैं। ऐसे में भी सर्वेयरों द्वारा किसानों से पैसों की डिमांड की जा रही है। ज्यादातर सेंटरों पर ऐसे हालात बने हुए हैं।
भैरूंदा में पकड़ा था खरीदी से पहले मूंग-
जिले के भैरूंदा में राजस्व विभाग की टीम ने मूंग खरीदी से पहले वेयर हाउस में रखने के लिए जा रहे मूंग के ट्रक को पकड़ा था। इसमें बड़ी संख्या में मूंग था, जो हरदा जिले से लाया जा रहा था। हालांकि वेयर हाउस में रखने से पहले ही राजस्व अमले ने पकड़कर जप्त कर लिया था। ऐसी धांधलियां हर वर्ष कई वेयर हाउसों में होती है, लेकिन इस बार प्रशासन की सतर्कता से ऐसा नहीं हो पाया है।
ये बोले अधिकारी-
कृषि विभाग के एडीए अनिल जाट से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास अभी तक ऐसा कोई वीडियो नहीं आया है। यदि गड़बड़ी हो रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी एवं कार्रवाई भी की जाएगी। मूंग खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला सहकारी बैंक रेहटी के शाखा प्रबंधक रघुबीर मालवीय ने बताया कि सहकारी समितियों द्वारा खरीदी में सहयोग किया जा रहा है। समितियां खरीदी से संबंधित व्यवस्थाओं में लगी हुई है। सर्वेयरों द्वारा मूंग की जांच की जाती है।