जाम से बचने के लिए रोड बदला, चार्टर्ड बस और स्कार्पियों में भीषण टक्कर, दो की मौत, 7 घायल

- रेहटी के पास हुई आमने-सामने की टक्कर, घायलों को होशंगाबाद के लिए किया रेफर,

रेहटी। औबेदुल्लागंज-बुधनी के बीच रोड जाम होने के कारण चार्टर्ड बस और स्कार्पियों गाड़ी को रूट बदलना महंगा पड़ गया। जल्दी पहुंचना चाह रहे थे, लेकिन आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। घायलों को रेहटी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। रेहटी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार भोपाल में पंचायत सचिवों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए बैतूल जिले से पंचायत सचिवों को लेकर स्कार्पियों गाड़ी MP04MH2222 भोपाल गई थी। सम्मेलन समाप्त होने के बाद गाड़ी भोपाल से रवाना हुई। इसी दौरान औबेदुल्लागंज एवं बुधनी के बीच रोड जाम होने के कारण स्कार्पियों गाड़ी औबेदुल्लागंज से रेहटी की तरफ से आ रही थी और रोड जाम होने के कारण छिंदवाड़ा-भोपाल के बीच चलने वाली चार्टर्ड बस MP04PA3638 ने भी बुधनी से सलकनपुर होते हुए भोपाल रोड पकड़ा। इसी दौरान बोरी-सगोनिया के बीच में दोनों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि स्कार्पियों गाड़ी के परखर्चे उड़ गए और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस भीषण टक्कर में स्कार्पियों गाड़ी में बैठे 8 लोगों में से गाड़ी चालक सहित एक अन्य की मौत हो गई एवं 6 लोग स्कार्पियों गाड़ी एवं एक व्यक्ति चार्टर्ड बस का घायल हो गया। मृतकों में सिंधुराव खातरकर देववीठा चम्माड़ा बैतूल एवं वीना पुत्र अंगद लाला बताए जा रहे हैं, जबकि घायलों में खुशियाल कसराने, सुरेंद्र पहाड़े, सुमेर सिंह, नत्थू बागड़े, प्रकाश साहू, संतोष मालवीय सहित एक अन्य है। घटना की सूचना मिलते ही रेहटी थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए रवाना किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को होशंगाबाद के लिए रिफर कर दिया गया। इस मामले में रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।

Exit mobile version