सीहोर। यातायात पुलिस सीहोर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता बुलेट बाइक रैली का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की एवं यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहने एवं सड़क दुर्घटना से बचने हेतु वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग करने को कहा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता बुलेट बाइक रैली को रवाना किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया, थाना प्रभारी मंडी पुष्पेंद्र ठाकुर एवं थाना प्रभारी यातायात प्राची राजपूत सहित स्टाफ उपस्थित रहा। रैली बस स्टैंड से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आनंद डेयरी, कोतवाली चौराहा, भोपाल नाका, चाणक्यपुरी से वापस कलेक्ट्रेट, गंगा आश्रम, इंदौर नाका, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, तहसील चौराहा, लिसा टॉकीज चौराहा, कोतवाली चौराहा, पुराना बस स्टैंड, मछली पुल, एमपीईबी चौराहा, शुगर फैक्ट्री चौराहा होते हुए गणेश मंदिर पहुंची। यहां पर इस रैली का समापन हुआ। रैली का प्रमुख उद्देश्य शहर के सभी आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं उनका पालन करना था। सभी बुलेट बाइक चालकों ने हेलमेट लगाकर सीहोर नगरवासियों को यह संदेश दिया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं और दुर्घटना से बचें। इस रैली में पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर रेडियो कृष्णपाल ठाकुर, एएसआई शशिकांत शर्मा, एएसआई गौरव बरगोटी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह चौहान, कंट्रोल रूम स्टाफ संतोष, आरक्षक अश्विन सहित अन्य स्टाफ, शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।