Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में शुरू हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह, बताए ट्रैफिक नियम

28 अगस्त तक चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, इस दौरान चलेगा पुलिस का अभियान

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं लोगों में यातायात नियमों की जागरूकता लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 अगस्त से 28 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालने के लिए जागरूक करने के लिए जहां अभियान चलेगा, तो वहीं सख्ती भी की जाएगी, ताकि लोग नियमों के साथ अपने वाहनों को चलाएं। इसी कड़ी में सीहोर जिले में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात नियमों से संबंधित पोस्टरों का वितरण किया गया तो, वहीं लोगों से अपील भी की गई कि वे हर हाल में सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें एवं अपनी व परिवार की सुरक्षा पुख्ता करें।
पंपलेट वितरित कर नियमों का पालन करने की अपील की-
सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसके माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा हाईवे पर स्थित होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबा तथा पेट्रोल पंप पर पंपलेट वितरित कर पंपलेट के माध्यम से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। इसके अलावा पंपलेट्स को होटल, ढाबा पर लगाने के लिए कहा, ताकि यहां पर आने वाले आमजन उसको पढ़कर यातायात नियमों के प्रति सजग हो और उनका पालन करें।
सूचना देने पर मिलेगा 5 हजार का ईनाम-
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत टैफिक पुलिस द्वारा हाईवे पर लगे यातायात संकेतों का पालन करने एवं पार्किंग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। इसके अलावा हाईवे पर स्थित होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबा तथा पेट्रोल पंप पर गुड सेमेरिटन संबंधित जानकारी वाले फ्लेक्स लगवाए, जिसके माध्यम से हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की सूचना जल्द से जल्द किसी भी व्यक्ति द्वारा संबंधित पुलिस थाने या अस्पताल को देकर घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके। इस दौरान यहां भी बताया गया कि जो व्यक्ति गुड सेमेरिटन कहलाएगा और उस व्यक्ति को राज्य शासन द्वारा 5 हजार का इनाम देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, यातायात संकेत के नियम संबंधित फ्लेक्स भी लगवाए, जिसके माध्यम से आमजन से अपील की कि हाईवे पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें एवं हाईवे पर यातायात संकेतों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं से बचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button