
सीहोर। मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों और राजमार्गों को चकाचक करने के लिए सरकार ने एक बड़ी पहल की है। गुरुवार को राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ। इसके तहत अब जटायु मशीन के जरिए सडक़ों की आधुनिक तरीके से सफाई की जाएगी।
यह समझौता सीहोर जिला पंचायत और मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम के बीच हुआ है। इस मौके पर विभाग के प्रबंध निदेशक भरत यादव, आयुक्त छोटे सिंह और अपर मुख्य सचिव दीपाली रस्तोगी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
क्या है जटायु मशीन और इसके फायदे
पूरी तरह ऑटोमैटिक: यह मशीन सडक़ों और हाईवे की सफाई मशीनी तरीके से करेगी, जिससे अब मजदूरों को हाथों से कचरा उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वैज्ञानिक निपटान: मशीन से इक_ा किए गए कचरे का सही प्रबंधन होगा। प्लास्टिक को रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा और जैविक कचरे से खाद बनाई जाएगी।
इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ: शुरुआत में यह मशीन भोपाल-देवास स्टेट हाईवे से जुड़ी ग्राम पंचायतों और स्थानीय निकायों में चलाई जाएगी।
इस पहल से न केवल सडक़ों की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और लोगों को धूल-कचरे से मुक्ति मिलेगी।