रोटरी क्लब का सराहनीय प्रयास, दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न, 5,500 से अधिक मरीजों का हुआ उपचार

सीहोर। रोटरी क्लब सीहोर के तत्वावधान में पीजी महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का रविवार को समापन हो गया। इस विशाल आयोजन में शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए 5500 से अधिक जरूरतमंद मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया, विभिन्न स्वास्थ्य जांचें कराईं और मुफ्त दवाइयां प्राप्त की।
शिविर के समापन अवसर पर पहुंचे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुशील मल्होत्रा ने इस भव्य पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाने में रोटरी क्लब का यह योगदान अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सामूहिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर जोर दिया।
5 लाख की दवा वितरित
रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईंए जिनमें डिजिटल एक्स.रे, ईसीजी, सोनोग्राफी और विस्तृत रक्त जांच शामिल थीं। शिविर के दौरान पांच लाख रुपये से अधिक की दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। उन्होंने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जांच में 135 से अधिक गंभीर रोग के मरीजों की पहचान की गई है। इन सभी मरीजों का अब भोपाल के एक निजी अस्पताल के सहयोग से पूर्णत: नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा।
50 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर रहे मौजूद
शिविर में कुल 50 से अधिक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे। इनमें नेत्र, दन्त, बाल रोग, स्त्री रोग, शुगर रोग, जोड़ों दर्द, हड्डी रोग और हृदय रोग विशेषज्ञ शामिल थे। इन विशेषज्ञों ने मरीजों को आवश्यक उपचार और परामर्श दिया। मरीजों को निशुल्क दवाइयां, चश्मे दिए गए और ऑपरेशन संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
भोपाल से आए डॉक्टर रविश चौधरी ने इस मौके पर मरीजों को विशेष रूप से सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य पर ध्यान देने और डायबिटीज तथा हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित मरीजों को दिल और मस्तिष्क आघात के खतरे के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।
शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय, सचिव कपिल अग्रवाल, विपुल चांडक, कमल वाधवानी, अंबर गुप्ता सहित क्लब के अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version