सीहोर। आरएसएस केवल एक संघ का रूप नहीं है। यह संपूर्ण भारत भूमि पर सनातन धर्म एवं सनातनियों को जगाने वाली संस्था है। संघ सनातन धर्म को पोषित करने, उसे आगे बढ़ाने एवं जीवन में उत्साह उर्जा प्रगट करने का एक समूह है। इस समूह का मतलब यह नहीं होता कि यह जाति विशेष, व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष के लिए काम करता है, बल्कि यह तो संपूर्ण सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम करता है, उत्थान करता है। ये बातें अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कही। वे दशहरा पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं
संघ की रेहटी शाखा में भी हुई पारंपरिक पूजा-अर्चना-
दशहरा पर्व कोे लेकर आरएसएस की रेहटी शाखा में भी पारंपरिक पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान संघ के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में वेशभूषा पहनकर उपस्थित हुए। इस दौरान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक पूजा-अर्चना की गई। अब संघ की रेहटी शाखा द्वारा आगामी दिनों में पथ संचलन निकाला जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=MxCPwIoH3RI