आरएसएस सनातन धर्म एवं सनातनियोें को जगाने वाली संस्था है: पंडित प्रदीप मिश्रा

सीहोर में निकाला गया संघ का पथ संचलन, शामिल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा

सीहोर। आरएसएस केवल एक संघ का रूप नहीं है। यह संपूर्ण भारत भूमि पर सनातन धर्म एवं सनातनियों को जगाने वाली संस्था है। संघ सनातन धर्म को पोषित करने, उसे आगे बढ़ाने एवं जीवन में उत्साह उर्जा प्रगट करने का एक समूह है। इस समूह का मतलब यह नहीं होता कि यह जाति विशेष, व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष के लिए काम करता है, बल्कि यह तो संपूर्ण सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम करता है, उत्थान करता है। ये बातें अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कही। वे दशहरा पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए एवं वहां उपस्थित संघ के स्वयंसेवकों को संबोेधित भी किया। इस दौरान संघ द्वारा नगर में पथ संचलन भी निकाला गया। पथ संचलन की शुरूआत सीहोेर के नदी चौराहे से हुई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होतेे हुए वापस नदी चौराहे पर पहुंचा। यहां पर पथ संचलन का समापन किया गया। इससे पहले नगर के आरएसएस कार्यकर्ता अपनी वेशभूषा में नदी चौराहे पर पहुंचे। यहां पर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रार्थना हुई। यहां बता दें कि आरएसएस द्वारा हर वर्ष दशहरा पर्व पर पथ संचलन निकाला जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता संघ की वेशभूषा पहनकर शामिल होते हैं। पथ संचलन नगर के विभिन्न मार्गोें सेे निकलता है।
संघ की रेहटी शाखा में भी हुई पारंपरिक पूजा-अर्चना-
दशहरा पर्व कोे लेकर आरएसएस की रेहटी शाखा में भी पारंपरिक पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान संघ के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में वेशभूषा पहनकर उपस्थित हुए। इस दौरान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक पूजा-अर्चना की गई। अब संघ की रेहटी शाखा द्वारा आगामी दिनों में पथ संचलन निकाला जाएगा।

 

https://www.youtube.com/watch?v=MxCPwIoH3RI