सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निमार्णाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 16 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले सात दिवसीय ऐतिहासिक रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रुद्राक्ष महोत्सव में गुजरात एवं राजस्थान से खाना बनाने वाले आएंगे। यहां पर पहुंचने वाले भक्तों के लिए इस बार 100 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 16 से 22 फरवरी तक रुद्राक्षों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान उन्होेंने असली और नकली रुद्राक्ष को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रशासन,
होटल, लॉज सब हो गए फूल-
इस महोत्सव को लेकर शहर की सभी होटल, गेस्ट हाउस, समाज की धर्मशाला हाउस फुल हैं। महोत्सव में गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में ट्रेवल्स की गाड़ियां भी नहीं खाली हैं। होटलों और गेस्ट हाउस में वीवीआईपी, वीआईपी और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों, नेताओं और अन्य लोगों के लिए बुक है।
रुद्राक्ष का बताया महत्व-
10 एकड़ में भोजशाजा, 100 एकड़ में रहेगी पार्किंग-
रुद्राक्ष महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां पर भोजन व्यवस्था भी रहेगी। इसके लिए करीब 10 एकड़ में भोजशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्थ 100 एकड़ में की जाएगी। इसके अलावा आस-पास के रिक्त स्थानों पर भी प्रशासन और समाजसेवियों के द्वारा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे जाम जैसी स्थिति से निजात मिलेगी।
24 घंटे सातों दिन किया जाएगा रुद्राक्ष वितरण-
रुद्राक्ष वितरण को लेकर चार दर्जन से अधिक काउंटरों के माध्यम से 24 घंटे सात दिनों तक वितरण किया जाएगा। इसके लिए करीब 10 एकड़ से अधिक स्थान पर 40 से अधिक काउंटरों से श्रद्धालुओं की लाइन लगाकर वितरण किया जाएगा, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से रुद्राक्ष मिल सके।
फरवरी में शुरू होगा ट्रेनों का स्टापेज-
विठलेस सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रेलवे स्टेशन में मात्र 20 ट्रेन का ही स्टापेज है। इसके लिए श्री मिश्रा द्वारा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। आगामी दिनों में इस समस्या का समाधान होगा और फरवरी में सीहोर में कई ट्रेनों का स्टापेज शुरू हो जाएगा।