सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था और उत्साह के साथ आते हैं। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर आकर दर्शन करते हैं। इसके अलावा 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को विठलेश सेवा समिति के सेवादारों ने क्रमानुसार रुद्राक्षों का वितरण किया। यहां पर स्थापित शीला पर भी श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के जन्मोत्सव के मौके पर शिला को स्थापित किया गया है। कुबेरेश्वरधाम पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और उनको समिति के द्वारा रुद्राक्षों का वितरण किया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले आयोजन और सावन सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर मंदिर परिसर में विशेष इंतजाम भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के निर्देश पर समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला सहित अन्य के द्वारा की जा रही है। गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धालुओं द्वारा मनाया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आएंगे। इसके लिए व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा। समिति और प्रशासन सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों के सहयोग से व्यवस्था की जाएगी।