Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

रुद्राक्ष महाकुंभ : दो दिन पहले ही एक लाख से अधिक लोग पहुंचे, सभी होटल, धर्मशालाएं, लॉज फुल

1500 से अधिक का तैनात रहेगा पुलिस फोर्स, तैयारियां अंतिम चरणों में

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी कुबेरेश्वर धाम में 16 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले रुद्राक्ष महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। रुद्राक्ष महोत्सव शुरू होने से दो दिन पहले ही एक लाख से अधिक श्रद्धालु-भक्त कुबेरेश्वर धाम पहुंच चुके हैं। साथ ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम भी लगातार जारी है। रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तीन पांडाल बनाए गए हैं और यह तीनों पांडाल पूरी तरह भर चुके हैं। इधर आने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस ने एक हजार का बल मांगा है। इसके अलावा जिला पुलिस के 500 जवान भी यहां पर तैनात रहेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर जहां विठलेस सेवा समिति लगातार काम कर रही है तो वहीं कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित अन्य अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल रखा है। लगातार तैयारियों को लेकर समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों की अलग-अलग जगह पर अलग-अलग दिन ड्यूटियां लगाई जा रही हैं।
इंदौर, भिंड, मुरैना सहित अन्य जिलों से आएगा पुलिस बल-
रुद्राक्ष महोत्सव के लिए जिला पुलिस के 500 से अधिक जवानों सहित इंदौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, विदिशा, राजगढ़, बुरहानुपर सहित अन्य जिलों से भी पुलिस बल सीहोर आएगा। इसके अलावा जिलेभर के सभी अधिकारी कुबेरेश्वर धाम पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा अन्य टुकड़ियां भी यहां पर तैनात की जाएगी।
मंच सहित अन्य तैयारियां अंतिम चरणों में-
रुद्राक्ष महोत्सव के लिए कुबेरेश्वर धाम पर दिन-रात तैयारियां जारी हैं। मंच का काम भी चल रहा है। इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की भी व्यवस्थाएं की गर्इं हैं। चलित एवं अस्थाई शौचालयों का निर्माण कराया गया है। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की भी व्यवस्थाएं की गर्इ हैं।
अस्थाई बस स्टैंड, आॅटो स्टैंड भी बनाए-
कुबेरेश्वर धाम पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सीहोर से आयोजन स्थल तक ले जाने वाले वाहनों में बस, गाड़ी एवं आॅटो स्टैंड भी नापल्याखेड़ी से एक किलोमीटर आगे बनाया गया है। इसके अलावा नापल्याखेड़ी से कुबेरेश्वर धाम जाने वाला मुख्य मार्ग भी डायवर्ट किया गया है। अलग-अलग जगह से श्रद्धालुओं को कुबेरेश्वर धाम पर पहुंचाया जाएगा। चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग 100 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्थाएं की गर्इं हैं। इसी तरह रुद्राक्ष वितरण के लिए भी अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। जनता एक जगह एकत्रित न हो, इसके लिए अलग-अलग जगह व्यवस्थाएं बनाई गर्इं हैं।
प्रतिदिन पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु-भक्त-
रुद्राक्ष महोत्सव में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु-भक्त पहुंचेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन एवं विठलेश सेवा समिति ने भी तैयारियां की हैं। एक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख दो रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान देशभर सहित विदेशों से भी यहां पर मेहमान आएंगे। आयोजन से पहले ही राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड सहित देशभर के कौने-कौने से लोग यहां पर पहुंच चुके हैं।
सीहोर के होटल, धर्मशालाएं हुई फुल-
रुद्राक्ष महोत्सव के लिए सीहोर एवं आसपास के सभी होटल सहित लॉज, धर्मशालाएं, सामाजिक भवन पूरी तरह फुल हो चुके हैं। इनकी बुकिंग 15 दिन पहले ही हो चुकी है। इसी तरह लोगों ने सीहोर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों सहित अपने परिचितों के घर पर भी रहने की व्यवस्थाएं बनार्इं हैं, ताकि यहां आने पर लोगों को परेशान न होना पड़े।
रुद्राक्ष महोत्सव में अधिकारियों की लगाई ड्यूटी-
कुबेरेश्वर धाम में 16 फरवरी से होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कुबेरेश्वर धाम मेला स्थल पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि 16 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निमार्णाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन और विठलेश सेवा समिति के द्वारा कुंभमेला स्तर की तैयारियां की गई हैं। 16 से 22 फरवरी तक कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए तथा संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दंडाधिकारी सीहोर होंगे। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समस्त कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस मय डॉक्टर टीम एवं आवश्यक जीवन रक्षक औषधियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित उपलब्ध रखना सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे समस्त कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड वाहन, फायर फायटर, साफ-सफाई व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। कुबेरेश्वर धाम जाने वाले मार्ग भटोनी जोड़, नापलाखेड़ी जोड़, कथा स्थल आदि सभी चिहिन्त स्थानों एवं अन्य स्थानों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मानव अधिकार मंच के कार्यकर्ता पिलाएंगे पानी-
देशभर से कुबेरेश्वर धाम आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को मानव अधिकार मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता पानी पिलाएंगे। कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसील चौराहा पर लगाई गई ठंडे पानी की प्याऊ का मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान के द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया। प्रदेशाध्यक्ष खान ने कहा की पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा रूद्राक्ष महोत्सव का आयोजन 16 फरवरी से किया जा रहा है। ऐसे में सीहोर लाखों श्रद्धालुजन पहुंचेंगे। मानव अधिकार मंच के कार्यकर्ता स्टेशन, बस स्टैंड पर श्रद्धालुजनों का स्वागत करेंगे। कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसील चौराहा पर ठंडे पानी की प्याऊ भी लगाया है। इस मौके पर रिजवान पठान, सेवा यादव, अयाजलाला, कैलाश यादव, रामानंद महाराज, सफीक बाबा, रामचरण दादा, शरीफ खां, अरमान सहित बड़ी संख्या में कार्याकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button