Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सहारा की मुश्किलें बढ़ी, कार्यकर्ताओं-निवेशकों ने कराई एफआईआर

सीहोर। सहारा कंपनी की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। अब सीहोर में भी सहारा कार्यकर्ताओं एवं निवेशकों ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी से भी शिकायत दर्ज कराई थी।
सहारा कंपनी में जनता का पैसा जमा है। किसी कारण वश जनता का पैसा लौटाने में विलम्ब हो रहा है। इसके कारण जनता परेशान हो रही है। इसी को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा थाना कोतवाली सीहोर में आवेदन दिया गया है एवं एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया कि सहारा इंडिया कंपनी ने जनता का जमाधन अब तक वापस नहीं किया है। सहारा इंडिया कंपनी सम्राट काम्पलेक्स सीहोर शाखा में अलग-अलग स्कीमों में लगभग 15 हजार निवेशक शामिल हैं। इसमें सीहोर जिले की जनता के लगभग 200 करोड़ रूपए जमा है, जिनकी पॉलिसी भी जनता को दी गई है, परन्तु मेच्युरिटी होने के बाद भी भुगतान होने में विलम्ब हो रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई है कि शीघ्र ही सहारा कंपनी द्वारा सभी निवेशकों का भुगतान किया जाए। इस मौके पर उपस्थित जनों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी विवेक राठौर, जगदीश कुशवाह, शंकर सम्राट प्रजापति, मोहन चौरसिया, प्रदीप बिजोरिया निवेशक व कार्यकर्ताओं में राजाराम राठौर, धर्मेंद्र राठौर, सुनील सिसोदिया, देवीसिंह राठौर, ओमप्रकाश तिवारी, राजेश नामदेव, प्रमोद राठौर, चांदमल मेहता, संतोष राठौर, शैलेंद्र गहरवार, संतोष तिवारी, रवि जैन, भोला यादव, रामस्वरूप राठौर, राजेश परिहार, गोपाल शर्मा, बालाराम कुशवाह, देवेन्द्र शर्मा, महेश जैन, विरेन्द्र जैन, धनराज वर्मा, मोनू मिश्रा, तरूण जगवानी, प्रदीप नामदेव, पुरुषोत्तम शंकवार, देवीसिंह राठौर, रूपेश राठौर, अनिल जैन, राजेश कुशवाह, संतोष जैन, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में निवेशक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button