भोपाल-सीहोर। पांच माह के बच्चे के मुंडन कराने के लिए सलकनपुर आए भोपाल के चौकसे नगर डीआईजी बंगला निवासी पांडेय परिवार के साथ हुए हादसे के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी पांडेय परिवार के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी है। मुख्यमंत्री पांडेय परिवार के दुख में शामिल हुए और परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने हादसे में शिकार परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता के साथ ही घायलों के इलाज के भी निर्देश दिए हैं।
लोकसभा चुनाव के प्रचार में दिन-रात जुटे रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल निवासी पांडेय परिवार के घर पहुंचकर सलकनपुर सड़क हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजन को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भरत पांडे, भारत पांडे, भूषण पांडे, मोहित पांडे तथा परिवार के अन्य सदस्यों से भेंटकर घटना की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने तथा घायलों का समुचित इलाज कराने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 10 मई को भोपाल के चौकसे नगर डीआईजी बंगला निवासी पांडे परिवार के 10 सदस्य पांच माह के बालक व्योम पांडे का मुंडन संस्कार के लिए रामसात बाबा का मंदिर नर्मदापुरम गए थे। मुंडन कार्यक्रम के बाद सभी रेहटी जिला सीहोर स्थित सलकनपुर माताजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी भैरव घाटी पर टवेरा गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 5 लोग घायल हो गए। दो घायलों को एम्स अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा, जोन अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।