
भोपाल-सीहोर। पांच माह के बच्चे के मुंडन कराने के लिए सलकनपुर आए भोपाल के चौकसे नगर डीआईजी बंगला निवासी पांडेय परिवार के साथ हुए हादसे के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी पांडेय परिवार के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी है। मुख्यमंत्री पांडेय परिवार के दुख में शामिल हुए और परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने हादसे में शिकार परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता के साथ ही घायलों के इलाज के भी निर्देश दिए हैं।