Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सलकनपुर मां बिजासन का धाम, फिर भी हो रहा घटिया काम

सलकनपुर में मेला ग्राउंड पर बन रही हैं 102 दुकानें, मिट्टी मिली हुई रेत एवं गिट्टी का हो रहा उपयोग

रेहटी। मां बिजासन धाम सलकनपुर को मुख्यमंत्री की मंशानुरूप भव्यता प्रदान करने के लिए लगातार निर्माण एवं विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पर्यटन निगम द्वारा सलकनपुर के मेला ग्राउंड पर 102 दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही रेत, गिट्टी बेहद घटिया क्वालिटी की उपयोग की जा रही है। मिट्टी मिली हुई रेत एवं गिट्टी से माल बनाया जा रहा है। ऐसे में पुख्ता निर्माण कार्य की मंशा कैसे पूरी होगी। सलकनपुर के विकास के लिए सरकार करोड़ों रुपए की राशि खर्च करके विश्व स्तर का स्थान बनाने की कवायद में जुटी हुई है, लेकिन भ्रष्ट सिस्टम ने यहां भी अपनी कार्यप्रणाली को नहीं बदला। यही कारण है कि सलकनपुर में निर्माण कार्य के लिए आ रही रेत बेहद घटिया क्वालिटी की बुलाई जा रही है। इसी तरह गिट्टी भी यहां घटिया उपयोग की जा रही है। इसी तरह लोहा भी उच्च स्तर का नहीं है।
अधिकारियों की नजर, लैब में टेस्टिंग का भी दावा-
सलकनपुर में चल रहे निर्माण कार्यों की जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है। इसी तरह पर्यटन विकास निगम के जिम्मेदारों द्वारा यह दावा भी किया जा रहा है कि मटैरियल को दो-दो बार लैब में टेस्टिंग के बाद ही उपयोग किया जा रहा है। जबकि सलकनपुर में मौके पर जो निर्माण सामग्री पड़ी हुई है वह बेहद घटिया स्तर की है। यहां पर जो रेत बुलाई जा रही है वह भसुआ रेत आ रही है। इसमें मिट्टी हुई होती है, जिसको निम्न स्तर की श्रेणी में माना जाता है। इससे होने वाले निर्माण कार्यों की समय-सीमा ज्यादा टिकाउ नहीं होती है। इसी तरह गिट्टी सहित अन्य सामग्री भी घटिया किस्म की उपयोग की जा रही है।
चर्चाओं में रहे हैं सलकनपुर में होने वाले निर्माण कार्य-
इससे पहले भी सलकनपुर में होने वाले निर्माण कार्य चर्चाओं में रहे हैं। सलकनपुर में मां बिजासन मंदिर के पास पहले जो कार्य कराया गया है। अब उस कार्य को निम्न श्रेणी का घोषित करके उसे रिजेक्ट कर दिया गया है। दरअसल मंदिर के पीछे नीचे की तरफ से बीम उठाकर पूरी जगह को कवर्ड किया गया है। इसमें रैलिंग लगाई गई है, लेकिन अब वहां पर श्रद्धालुओं एवं भीड़ को नहीं जाने दिया जाता है। उसे रैलिंग लगाकर पूरी तरह सील कर दिया गया है, क्योंकि उसके गिरने का खतरा बना हुआ है। इसी तरह वहां के अन्य निर्माण कार्य भी संदेह के घेरे में हैं।
26 करोड़ का प्रोजेक्ट, डेटलाइन जुलाई-23 तक-
सलकनपुर में मेला ग्राउंड पर बन रही दुकानें एवं निर्माण कार्य के लिए अंतिम डेटलाइन जुलाई-23 तक की तय की गई है, लेकिन जिम्मेदारों का दावा है कि वे अप्रैल तक काम खत्म कर देंगे। इस प्रोजेक्ट का टेंडर 26 करोड़ रुपए में एमके इंजीनियर्स ग्रुप भोपाल को दिया गया है। जल्दी निर्माण कार्य खत्म करने के लिए अब घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
इनका कहना है-
सलकनपुर में चल रहे निर्माण कार्य की सामग्री को लैब में टेस्ट किया जाता है। उसके बाद ही उसका उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्यों का पर्यटन निगम के इंजीनियरों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। मैं खुद भी निरीक्षण करता हूं। मंदिर की दुकानें बनाई जा रही हैं, ऐसे में घटिया सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
– ब्रजेश तिवारी, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, पर्यटन विकास निगम
सलकनपुर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए टेस्टिंग लैब में सामग्री की जांच की जा रही है। विभाग के अधिकारियों एवं मंदिर समिति की निगरानी में कार्य चल रहा है। जिला अधिकारियों द्वारा भी लगातार कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे में घटिया सामग्री का उपयोग करने का सवाल ही नहीं उठता।
– मनोज कुमार जैन, ठेकेदार, एमके इंजीनियर्स ग्रुप, भोपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button