
रेहटी। नवरात्रि के अवसर पर मां विजासन धाम सलकनपुर में रविवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त पहुंचे। सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर तक चलता रहा। रविवार को अवकाश होने के कारण दर्शन करने के लिए बाहर तक लंबी कतार लगी हुई थी। इस दौरान भक्त जय माता दी के नारों के साथ कतारबद्ध आगे बढ़ते रहे और मां विजासन के दर्शन किए। नवरात्रि के अवसर पर मां बिजासन धाम सलकनपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त दूर-दूर से आते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पदयात्रा करके भी वे मां विजासन के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं उनकी मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी मंदिर समिति, प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाएं की हैं। भक्तों को पर्याप्त पेयजल मिले, इसके लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था बनाई गई है। पुलिस के जवान भी सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात हैं। हालांकि रविवार अवकाश होने के कारण ज्यादा भीड़ बढ़ने से कई बार सलकनपुर में जाम की स्थिति बनती रही।
बाहर तक लगी रही लंबी कतार-
नवरात्रि के साथ ही रविवार कोे अवकाश था। इसके कारण सलकनपुर में बड़ी तादाद मेें भक्तोें का जमावड़ा भी लगा। सुबह से ही श्रद्धालुओें के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर तक चलता रहा। इस दौरान दर्शन केे लिए मंदिर केे बाहर तक लंबी लाइनें लगी रहीं। भक्त जय माता दी के जयघोषों के साथ कतारबद्ध आगेे बढ़ते रहे। इस दौरान लगातार पुलिसकर्मी एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी भी व्यवस्थाएं बनाने में जुटे रहे।
अधिकारियोें-कर्मचारियोें की लगाई ड्यूटी-
पदयात्रियों के लिए जगह-जगह लगे लंगर-
नवरात्रि के दौरान मां विजासन धाम आने वाले पदयात्रियों के लिए मां के भक्तों ने रास्तेेभर जगह-जगह लंगर की व्यवस्थाएं की हैं। इस दौरान भक्तों कोे फलाहार भी वितरित किया जा रहा है। पदयात्रियोें के आराम के लिए भी वहां पर व्यवस्थाएं की गईं हैं। रास्तेभर पानी के प्याउ भी लगाए गए हैं।
भारी वाहनोें का प्रवेश किया बंद-
नवरात्रि के दौरान रविवार को बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जाम एवं आवागमन में परेशानियां न आए, इसके लिए डंपर सहित अन्य भारी वाहनोें का प्रवेश निषेध रखा गया। इस दौरान बस, कार एवं दोे पहिया वाहनों को ही प्रवेश दिया गया। बसों को बाईपास से निकाला गया तो वहीं कार पार्किंग के लिए भी खेतोें में जगह बनाई गई। दो पहिया वाहनोें के लिए भी अलग-अलग पार्किंग की जगह बनाई गई। इस बार मेेला ग्राउंड में दुकानोें के निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए यहां पर वाहनों की पार्किंग नहीं कराई गई। इसके कारण भक्तों को दूर तक पैदल चलकर भी आना पड़ा।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं कैमरों से हो रही सुरक्षा-
श्रद्धालुओें, भक्तोें की सुरक्षा कोे लेकर जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैैनात किया गया है तो वहीं सीसीटीव्ही कैमरोें से भी निगरानी की जा रही है, ताकि यहां आने वाले लोगों को कोई परेशानियां न आएं।
सीढ़ी मार्ग, रोप-वेे एवं वाहनोें से पहुंचे श्रद्धालु-
मां विजासन के दर्शन के लिए सलकनपुर पहुंचे श्रद्धालु सीढ़ी मार्ग, रोप-वे एवं सड़क मार्ग सेे दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान रास्तेभर जय माता दी के जयकारेे भी लगते रहे। दूर-दूूर से आ रहेे भक्त यहां पर अपनी मनोेकामनाएं पूरी होने पर मां विजासन के दरबार में हाजिरी लगाकर मातारानी को प्रसादी, चुनरी भी चढ़ा रहे हैं। इस दौरान कई श्रद्धालु मां विजासन से मनोेकामना मांग कर उन्हें पूरे करने पर फिर आनेे की मन्नतेें भी मांग रहे हैं।