सलकनपुर : रोपवे के उपर बैठे दिखे लोग, मैनेजर बोले- कर्मचारी हैं मेंटेनेंस कर रहे थे

रेहटी। सीहोर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ सलकनपुर में नीचे से उपर तक श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए रोपवे का संचालन किया जा रहा है। नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त सलकनपुर पहुंच रहे हैं, इसके कारण रोपवे भी लगातार सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक संचालित किया जा रहा है। इस दौरान सोमवार को रोपवे के अंदर सवारी बैठी थी तो वहीं उपर भी दो लोग बैठे हुए नजर आए। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए एवं ताबड़तोड़ रोपवे मैंनेजर को तलब किया गया। रोपवे मैनेजर राजू श्रीवास्तव ने सफाई दी कि इस समय रोपवे लगातार चल रहा है। इसके लिए इसका मेंटेनेंस भी किया जा रहा है। नियमानुसार समय-समय पर इसके पाटर््स चैक करने होते हैं और इसके लिए हमारे कर्मचारी ही रोपवे के उपर बैठकर मेंटनेंस का कार्य देख रहे थे। इस दौरान वे सेफ्टी किट्स भी पहने हुए थे। किसी ने वीडियो नीचे से बनाया, इस कारण वह नजर नहीं आए। इस मामले में एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने बताया कि रोपवे पर उपर बैठे लोगों का वीडियो सामने आया। इसके बाद तत्काल पुलिस को भी मौके पर पहुंचाया गया एवं रोपवे मैनेजर से भी चर्चा की गई। उन्होंने अपने कर्मचारियों के बैठे होने की बात कही है। वे उसका मेंटनेंस देख रहे थे। उन्हें हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने नहीं आए, इसका विशेष ध्यान रखें। श्रद्धालु-भक्तों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए पूरा प्रशासन यहां पर मौजूद है। सभी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है।
सबसे बड़ा सवाल, चलते रोपवे में कैसा मेंटेनेंस-
सलकनपुर में रोपवे पर उपर बैठे लोगों का वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल भी मौजूं है कि आखिर चलते रोपवे में कैसा मेंटेनेंस किया जा रहा था। अंदर सवारी बैठी थी और उपर से मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। कहीं ने कहीं ये लोगों की जान से खिलवाड़ है। हालांकि रोपवे संचालक का कहना है कि उनके कर्मचारी ही बैठे थे, लेकिन लापरवाही तो बड़ी है।

Exit mobile version