Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सलकनपुर मंदिर चोरी मामला : कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग, पुलिस ने चोरों पर किया 50 हजार का ईनाम घोषित

अमानत में खयानत का मामला दर्ज करके की जाए जिम्मेदारों पर कार्रवाई

रेहटी। सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध मां विजयासन धाम के स्ट्रांग रूम से हुई चोरी की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में कांग्रेस ने मंदिर समिति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने चढ़ोत्तरी के रुपयों से भरी बोरियों की चोरी की घटना के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल ने रेहटी (सलकनपुर) पहुंचकर इस मामले में राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेल को सौंपा है। उन्होंने सलकनपुर पुलिस चौकी पहुंचकर इस मामले में अमानत में खयानत का मामला दर्ज करके जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग भी उठाई है। इधर दूसरे दिन भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने चोरों के सीसीटीव्ही फुटेज जारी करके चोरों पर 50 हजार रुपए का नकद ईनाम भी घोषित किया है।
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे सलकनपुर मंदिर के स्ट्रांग रूम से हुई रुपए एवं जेवरातों की चोरी के आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए उनके सीसीटीव्ही फुटेज भी जारी किए हैं। इधर अब इस चोरी के मामले को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। बुधवार को कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने इस मामले में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सलकनपुर में हुई करोड़ों रुपए की चोरी की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर प्रबंधन द्वारा दान पेटी के ताले खोलकर उसी समय दानराशि की गिनती कर समिति अध्यक्ष, सदस्य, सचिव सहित अन्य कर्मचारियों के हस्ताक्षर कराकर प्राप्त दानराशि को उसी दिन मंदिर समिति के खाते में जमा करा दिया जाना चाहिए। मंदिर प्रबंधन ने दान पेटियों के ताले खोलकर उक्त दानराशि की गिनती क्यों नहीं की? उन्हें बिना गिने हुए बोरियों में क्यों रखा गया? इसके लिए उत्तरदायी एवं जिम्मेदार को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस के शासनकाल सहित पहले भी मंदिर में यह व्यवस्था लागू थी कि दानराशि की गिनती उसी दिन करके समिति के खाते में जमा करा दी जाती थी। पूर्व में दानपात्र खोलकर राशि बोरियों में भरकर नहीं रखी जाती थी। इस तरह दानपात्र खोलकर राशि बोरियों में भरकर रखना मंदिर समिति की घोर लापरवाही एवं अनियमित्ता है। इस मामले में अमानत में खयानत एवं लापरवाही के लिए मामला दर्ज कराया जाना चाहिए।
जमकर हो रही अनियमित्ताएं, जांच कराई जाए-
कांगे्रेस ने अपने ज्ञापन में मंदिर समिति द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर भी सवाल उठाए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर समिति द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में भी जमकर मनमानी की जा रही है। इसमें घोर अनियमित्तताएं हो रही हैं। इसकी जांच भी सीबीआई द्वारा कराई जानी चाहिए। करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन स्तरहीन कार्य कराए जा रहे हैं। जमकर बंटरवाट हो रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस वर्ष 5 अक्टूबर को नवरात्रि का पर्व समाप्त हुआ था। नवरात्रि से लेकर अब तक करोड़ों रुपए की दानराशि मंदिर में आई है। इसके अलावा सोना-चांदी के जेवरात भी आए हैं। अब मंदिर प्रबंधन द्वारा कभी 6 बोरी की चोरियों की बात की जा रही है तो कभी 4 बोरियों की चोरी की बात की जा रही है। जबकि यह संपूर्ण घटना इस चोरी के साथ बड़े गबन एवं भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रही है। इस मामले में मंदिर समिति को तत्काल बर्खास्त कर इसकी जांच कराई जाए, ताकि श्रद्धालुओं एवं दानदाताओं का विश्वास खंडित न हो। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अब दान पेटी से प्राप्त दान को खोलने के बाद तत्काल जमा करने के लिए व्यवस्था बनाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में राजकुमार पटेल पूर्व मंत्री, मंगल सिंह ठाकुर पूर्व अध्यक्ष मंदिर समिति, केशव चौहान पूर्व सदस्य मंदिर समिति, विष्णु ठाकुर पूर्व अध्यक्ष मंदिर समिति, अर्जुन शर्मा निक्की, कमलेश यादव जिला पंचायत सदस्य, मलखान सिंह चंद्रवंशी, विपत सिंह उइके, अनिरुद्ध दुबे, कमल सिंह लोवंशी, दुष्यंत मालवीय सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
आरोपियों पर 50 हजार का नकद ईनाम, सीसीटीव्ही फुटेज भी जारी किए-
सलकनपुर स्थित मां विजयासन धाम पर चोरी करने वाले दो नकाबपोश चोरों को पकड़ने के लिए सीहोर जिला पुलिस द्वारा 50 हजार रुपए का नकद ईनाम घोषित किया गया है। पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। इसमें दो संदिग्ध नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं। इन चोरों ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे सलकनपुर मंदिर के स्ट्रांग रूम से नोटों से भरी बोरियों की चोरी की थी। बताया जा रहा है कि इन बोरियों में सोना-चांदी के जेवरात सहित बड़ी संख्या में नकदी भी थी। चोरी की घटना के बाद आईजी भोपाल ग्रामीण रेंज इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अमला सलकनपुर पहुंचा था। पुलिस दो दिनों से चोरों का पता लगाने के लिए चप्पा-चप्पा छान रही है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपए का नकद ईनाम भी घोषित किया है। इसके लिए पुलिस द्वारा नंबर भी जारी किए हैं। 7049100458, 9479990947, 7049128287 पर पुलिस को चोरों की सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वालों का नाम एवं पता पुलिस द्वारा गुप्त रखा जाएगा।
सांसद रमाकांत भार्गव भी पहुंचे सलकनपुर-
बुधवार को सांसद रमाकांत भार्गव ने भी सलकनपुर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, सदस्य अरविंद दुबे, रिखीराम यादव सहित भाजपा नेता अनार सिंह चौहान, रामनारायण साहू, भगवत सिंह ठाकुर के साथ स्ट्रांग रूम में पहुंचकर चोरों द्वारा की गई वारदात की स्थिति जानी। इस दौरान उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी चर्चा की। इससे पहले कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेल, प्रभारी तहसीलदार रेहटी जयपाल शाह उइके सहित अन्य अधिकारियों ने भी सलकनपुर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया।
प्रदेश सरकार भी हुई अलर्ट-
मां विजयासन धाम सलकनपुर में चोरी की घटना के बाद प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द चोरों को ढूंढकर लाया जाए। इधर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस घटनाक्रम की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने भी जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री ने कहा है कि चोरी की घटना के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है एवं चोरों द्वारा उपयोग की गई गाड़ी की लोकेशन को ट्रेस करके आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। गृहमंत्री ने कहा है कि जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ कर ली जाएगी। दरअसल सलकनपुर में इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी चोरी होने की घटना से कहीं न कहीं शासन-प्रशासन भी सख्ते में हैं। इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। पुलिस टीम आरोपियों को ढंूढने के लिए चारों तरफ चप्पा-चप्पा छान रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button