
सीहोर-रेहटी। सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम को विश्व स्तर का बनानेे की कवायद जारी है। इसके लिए पहले चरण में 43 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जा रही है। इसके बाद अगले चरणों में भी विकास कार्य कराए जाएंगे। पहले चरण में सलकनपुर केे नीचेे बनी दुकानों को तोड़कर यहां पर शॉपिंग काम्पलेक्स बनाया जा रहा है। यहां पर 115 दुकानें बनाई जाएंगी, जिसमें से 40 दुकानेें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि सलकनपुर धाम विश्व स्तर का बने। यहां की भव्यता देश-दुनिया में फैले, इसकेे लिए प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सलकनपुर में पहले चरण के लिए 43 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से यहां पर शॉपिंग काम्पलेक्स बनाया जा रहा है। सलकनपुर मेला ग्राउंड के अलावा धर्मशाला सहित यहां की करीब 57 दुकानों को तोड़कर यहां पर नई दुकानें बनाई जाएंगी। फिलहाल 115 दुकानें बनाई जा रही है। इसके लिए पुरानी दुकानोें को तोेड़ भी दिया गया है। सभी दुकानें 10 बाई 15 की बनाई जा रही है। इन दुकानोें में से 40 दुकानें उन्हीं दुकानदारों कोे आवंटित की जाएगी, जो वर्तमान मेें दुकानेें संचालित कर रहे हैैं।
कोरकू समाज की बनेगी धर्मशाला-
सलकनपुर मेें कोरकू समाज की धर्मशाला बनाई जा रही है। इसका भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसके अलावा 23 मई को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बुदनी विधानसभा के 3700 हितग्राहियों कोे पत्रकों का वितरण किया जाएगा। यहां पर सुलभ काम्पलेक्स सहित श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी। 23 मई को यहां पर करीब 10 हजार लोगों का भंडारा होगा।
14 एकड़ जमीन वन विभाग से ली-
सलकनपुर मेें मंदिर केे आसपास एवं यहां पर सड़क बनाने के लिए मंदिर समिति ने 14 एकड़ जमीन वन विभाग से ली है। इस जमीन पर पार्किंग के अलावा सड़क बनाई जाएगी, ताकि उपर आने-जानेे के लिए अलग-अलग सड़कें होें।
मुख्यमंत्री के आगमन की तैैयारियोें के लिए चली मैराथन बैठक-
जनप्रतिनिधि-अधिकारियोें ने देखी व्यवस्थाएं-
बैठक के बाद सांसद, कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियोें ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखीं। कलेक्टर-एसपी ने जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देेश भी दिए।