Samsung Galaxy S22 का पिंक कलर वैरिएंट हुआ इंडिया में लांच
Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन का कंपनी ने नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, याद दिला दें कि सैमसंग ब्रांड के इस फोन को कंपनी ने कुछ महीने पहले ही तीन अलग-अलग रंगों में उतारा था। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में तगड़ा प्रोसेसर मिलता है और साथ ही इस फोन के अन्य फीचर्स भी एक से बढ़कर एक हैं। हम आज इस लेख में आपको नए कलर वेरिएंट की कीमत और फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले फोन का फैंटम व्हाइट, ग्रीन और फैंटम ब्लैक तीन वेरिएंट्स उतारे थे और अब पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट को ग्राहकों के लिए लाया गया है।
Samsung Galaxy S22 Price
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नया पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट आपको 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा जिसकी कीमत 72,999 रुपये है। कीमत बाकी वेरिएंट्स जो समान रैम-स्टोरेज के साथ आ रहे हैं उनके बराबर ही तय की गई है। इस नए वेरिएंट को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
इसके अलावा आपको मार्केट में फोन का फैंटम ब्लैक, ग्रीन और फैंटम व्हाइट कलर वेरिएंट मिल जाएगा। 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 76,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S22 specifications
डिस्प्ले: फोन में 6.1 इंच की फुल-एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जो 48-120 हर्ट्ज तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल हुआ है।
कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 4nm पर बेस़् स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
बैटरी: 25 वॉट वायर्ड और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3700 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।