संतोषी मेवाड़ा ने नेट की परीक्षा में 171 नंबर की रैंक हासिल कर किया प्रदेश का नाम रोशन

आष्टा। जिले के आष्टा तहसील के ग्राम कमालपुर खेड़ी की रहने वाली संतोषी मेवाड़ा पिता रामप्रसाद मेवाड़ा द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा 2022 में राष्टीय स्तर पर 171 नंबर रैंक हासिल कर देशभर में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। नेट की परीक्षा पास करने से संतोषी मेवाड़ा का सहायक प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ हो गया। उक्त परीक्षा में संतोषी मेवाड़ा ने 98.10 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। संतोषी मेवाड़ा ने बताया कि वह इस उपलब्धि से खुश है और इसके लिए वे अपने परिवार, माता-पिता, भाई सबको बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं और सब बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने मुझे पल-पल मार्गदर्शन दिया और कभी किसी बात की कमी नहीं आने दी। उन्हीं की वजह से मैं आज इस स्थान पर हूं। संतोषी के पिता रामप्रसाद मेवाड़ा ने बताया कि वह आज बहुत खुश है जो उनकी बेटी ने भारत वर्ष में यह रैंक प्राप्त की है। रामप्रसाद बताते हैं कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

Exit mobile version