स्वतंत्रता दिवस पर छाया सरस्वती कथक कला केंद्र, राजस्थानी समूह नृत्य को मिला प्रथम पुरस्कार

सीहोर। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सरस्वती कथक (डांस) कला केंद्र की बालिकाओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में संस्था के पधारो म्हारे देश नामक राजस्थानी समूह नृत्य को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, कलेक्टर बालागुरु के. एसपी दीपक शुक्ला, विधायक सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। प्रभारी मंत्री ने संस्था की डायरेक्टर डॉ. रूपाली सोनी और नवीन सोनी के साथ सभी विजेता बच्चों को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
डॉ. रूपाली सोनी के मार्गदर्शन में तैयार किए गए इस नृत्य ने समारोह में मौजूद सभी अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया और पूरा पंडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। संस्था ने पिछले छह वर्षों से लगातार इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है। संस्था की डायरेक्टर डॉण् रूपाली सोनी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों को कला और संस्कृति के क्षेत्र में मंच उपलब्ध कराना और अपनी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देकर सीहोर का नाम रोशन करना है।

Exit mobile version