सीहोर। मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के सचिव सुरेश यादव, विक्रम अवॉर्डी ओमप्रकाश खत्री ने सीनियर मध्यप्रदेश कुश्ती टीम की घोषणा की। कुश्ती टीम ट्रेन द्वारा रवाना हुई, जहां बैंगलोर में 5 से 8 दिसम्बर तक राष्ट्रीय चौंपियनशिप होगी। इस टीम का नेतृत्व सीहोर के सौरभ परमार को सौंपा गया है। वे मध्यप्रदेश टीम के
कप्तान बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश कुश्ती टीम फ्रीस्टाइल 57 किलो- श्रवण कौशल, 61 किलो-ललित कौशल, 65 किलो- सौरभ परमार, 70 किलो- रोहित प्रजापत, 74 किलो-सोनकर, 79 किलो प्रजापत, 86 किलो कट हुसैन, 92 किलो दारे यादव 97 किलो मनीष कीर, 125 किलो आदर्श बारोड। ग्रीको रोमन में 55 किलो नीरज पटेल 60 इंदौर मध्य प्रदेश कुश्ती को टीम बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ओलंपियन पप्पु यादव, विक्रम अवॉर्डी ओमप्रकाश खत्री, सचिव सुरेश यादव, गोविन्द गुजर, विकास यादव ने बधाई दी। इस अवसर पर ओलंपियन पप्पु यादव ने कहा मध्यप्रदेश कुश्ती टीम संतुलित है। विशेष कर अंतरराष्टीय कुश्ती में विश्व स्तर पर पदक जीतने वाली शिवानी पवार, पुजा जाट, हंसाबैन, ललित कौशल से पदक जीतने की संभावना अधिक है। वैसे भी शिवानी पिछले दो वर्षों से राष्ट्रीय विजेता है व राष्ट्रीय खेलों की भी स्वर्ण पदक विजेता हैं। इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय, सीहोर नगरपालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया, जिला कुश्ती संघ सीहोर के ज़िलाध्यक्ष विनय भटेले, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वशिष्ठ, सहित सीहोर के गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं।