
रेहटी। प्रसिद्ध तीर्थधाम सलकनपुर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक एमपीसीजी चंद्रशेखर शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। एसबीआई की शाखा को लेकर सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय लंबे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने बैंक के अधिकारियों से मुलाकात कर शाखा सलकनपुर में खोलने का आग्रह किया था। इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने यहां पर शाखा खोलने की कवायद शुरू हुई। अब एसबीआई सलकनपुर की शाखा आम लोगों के लिए भी सुलभ हो गई है। सलकनपुर में एसबीआई की शाखा खुलने से जहां मंदिर समिति, सलकनपुर के व्यापारियों को लाभ होगा तो वहीं रोपवे जैसी बड़ी संस्था को भी लेन-देन के लिए अब सुविधा हो सकेगी। अभी तक यहां के लोगों को बायां, रेहटी बैंक के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब सलकनपुर में ही वे अपने बैंक संबंधी कार्य कर सकेंगे। इससे जहां स्थानीय लोगों को फायदा होगा तो वहीं आसपास के क्षेत्र के किसानों को भी इससे लाभ मिलेगा। इसके अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालु-भक्तों को भी सुविधा मिल सकेगी।
महाकाल लोक के बाद दूसरी धार्मिक नगरी में खुली शाखा-
एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक एमपीसीजी चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि महाकाल लोक की एसबीआई शाखा के बाद दूसरे धार्मिक स्थल सलकनपुर की सबसे बड़ी शाखा का शुभारंभ हुआ है। एसबीआई शाखा के श्रीगणेश से व्यापारिक दृष्टि से सलकनपुर के थोक एवं फुटकर व्यापारियों को तो लाभ होगा, साथ ही देवी मंदिर ट्रस्ट एवं कन्वेयर रोपवे सर्विस जैसी बड़ी संस्थाओं को भी इस शाखा से लाभ होगा। विधायक रमाकांत भार्गव ने कहा कि एसबीआई की ब्रांच सलकनपुर में खुलने से यहां के स्थानीय व्यापारियों को बैंक के लेन-देन संबंधी कार्य के लिए अब कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर एसबीआई के कुंदन ज्योति महाप्रबंधक भोपाल, लोकेश चंद उपमा प्रबंधक भोपाल, क्षेत्रीय प्रबंधक एसडी मिश्रा, शाखा प्रबंधक देवी लोक शाखा शैलेंद्र पाटीदार सहित एसबीआई ब्रांच का स्टाफ उपस्थित रहा।