
रेहटी। सलकनपुर में व्यापारियों सहित आसपास के किसानों की सुविधा को लेकर जल्द ही धर्मशाला परिसर में एसबीआई ब्रांच खुलने जा रही है। इसको लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया था कि यहां पर बैंक की ब्रांच खोली जाए। दरअसल मंदिर समिति सहित यहां पर व्यापारियों को भी बैंक की आवष्यकता थी, इसको लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी। इसके लिए मंदिर समिति ने विशेष प्रयास किया। अब यह प्रयास कारगर भी होने जा रहे हैं। सलकनपुर में धर्मशाला स्थित परिसर में एसबीआई ब्रांच खोलने की तैयारियां हैं। इससे जहां मंदिर समिति, यहां के व्यापारियों को लाभ होगा, तो वहीं आसपास के किसानों को भी बैंक की ब्रांच से सुविधा मिल सकेगी। क्षेत्रीय विधायक रमाकांत भार्गव, एसबीआई के सीजेएस, मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों की उपस्थिति में 9 अप्रैल को ब्रांच की ओपनिंग की जा रही है।