एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को, साइबर ठगी से बचाव पर होगी चर्चा

सीहोर। भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की सीहोर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 25 जनवरी रविवार को आयोजित की जा रही है। शहर के बढिय़ाखेड़ी स्थित जमुनाकुंज में होने वाली इस बैठक में बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी विभिन्न समस्याओं और नई सुविधाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी हरीश अग्रवाल, आरएस वर्मा एवं कोषाध्यक्ष गिरजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पेंशनरधारियों को भारत सरकार और बैंक द्वारा हाल ही में दी गई नई सुविधाओं और नियमों से अवगत कराना है।
बैठक के प्रमुख बिंदु
साइबर ठगी से बचाव: वर्तमान में बढ़ रहे डिजिटल फ्रॉड को देखते हुए पेंशनर्स को साइबर ठगी से बचने के तरीके बताए जाएंगे।
नए सदस्यों का स्वागत: एसोसिएशन में शामिल हुए नए सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
वित्तीय ब्योरा: वर्ष भर की आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा और वार्षिक सहयोग राशि पर चर्चा होगी।
नवीन जानकारियां: पेंशन और स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ी नई जानकारियों को साझा किया जाएगा।
सभी सदस्यों से उपस्थिति की अपील
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक का आयोजन शाम 4 बजे से किया जाएगा। उन्होंने सीहोर यूनिट के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से इस बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की हैए ताकि एसोसिएशन की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके।

Exit mobile version