आक्सफोर्ड स्कूल में नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों ने बताए दुर्घटना के कारण
सीहोर। रोड सेफ्टी गेम्स, रोड सेफ्टी एजुकेशन का तीन दिवसीय आयोजन शहर के आक्सफोर्ड विद्यालय और संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय इस अभियान के समापन पर सड़क पर चलने व वाहन चलाने के दौरान की जानी वाली लापरवाही को स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, डांस, हाथों में बैनर और तख्ती के माध्यम से प्रस्तुत किया और बताया कि इन असावधानियों व लापरवाही के चलते कैसे सड़क दुर्घटनाएं होती है। इस मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बच्चों को सड़क पर सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी और उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक भी किया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर विद्यालय के नर्सरी के बच्चों ने भी तत्काल जवाब दिए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी, विशेष अतिथि टीआई नलिन बुधौलिया एंव संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के संचालक राहुल सिंह तथा स्वयंसेवी रूपी सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक संदीप सिंह सवना, संकल्प नशा मुक्ति केंद्र व वृद्धाश्रम के प्रबंधक राकेश शर्मा, ऑक्सफोर्ड स्कूल की प्राचार्या डॉ बीना जे. कुरियन और संचालक जॉली कुरियन उपस्थित थे। कार्यक्रम में सबसे पहले बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों को जॉली कुरियन व बीना कुरियन द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूल के संचालक जॉली कुरियन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा बच्चों से कहा कि यातायात नियमों का पालन करना ज़रूरी है। बहुत से बच्चे अपनी जिंदगी असुरक्षित ड्राइविंग के कारण खो देते है। आप ऐसा न करें। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें नन्हें छात्रों द्वारा गीत यह छोटे छोटे रूल इनको न जाना भूल पर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही विधार्थियों द्वारा ट्रैफिक के चिह्नों को समझाने के लिए एक ड्रामा पेश किया गया। बच्चों ने अंगविक्षेप के द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी श्री अवस्थी ने स्कूल के सभी स्टॉफ एंव विधार्थियों को बधाई दी कि उन्होने कम समय मे ये प्रोग्राम रोचक बनाने के लिए बच्चों द्वारा प्रदर्शन करवाया गया। साथ ही यह भी कहा कि जिंदगी अनमोल है इसकी महत्ता को समझें और गाड़ी चलाते समय स्पीड कम रखें ताकि कोई पत्थर या अनावश्यक चीज सामने आने पर आप कंट्रोल कर सकें। ड्रिंक के बाद ड्राइव नहीं करना चाहिए। प्रोग्राम में उपस्थित केन्द्र के संचालक सिंह ने कहा कि स्कूल की प्राचार्या स्कूल के बच्चों के लिए मां की पूर्ति करती हैं। उन्होंने सभी को बधाई देते हुये कहा कि आप सभी माता पिता एंव गुरू का अनुसरण करें। साथ ही छोटे बच्चे साइकिल का उपयोग करें ताकि वह शारिरिक रूप से दृढ़ बनें। सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर आभार व्यक्त किया गया तथा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम एंव संकल्प नशा मुक्ति केंद्र द्वारा स्कूल के संचालक जॉली कुरियन सर को भी मोमेंटो पेश किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका अंकिता यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा संचालन शिक्षिका आफरीन बानो द्वारा दिया गया।