जर्जर भवन में संचालित हो रहा स्कूल, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

सीहोर। जिले के खाचरोद के सैटेलाइट प्राथमिक शाला नयापुरा उमरदड़ में स्कूल के बच्चों को एक निजी मकान के बाहर पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाया जाने का मामला सामने आया है। स्कूल के जर्जर हालत में होने के कारण स्कूली बच्चों को पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सीहोर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।